
Fake ADM Arrest: राजस्थान की दौसा पुलिस ने मेहंदीपुर बालाजी धाम में एक फर्जी ADM अधिकारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शातिर उत्तर प्रदेश का करने वाला है. जबकि वह खुद को दिल्ली में ADM पदस्थापित बता रहा था. लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. वह जवाब देने में डरने लगा.
दरअसल, दौसा जिले मेहंदीपुर बालाजी में एक युवक अपने आपको ADM बताकर वहां वीआईपी प्रोटोकॉल की मांग कर रहा था. लेकिन जब पुलिस को शक हुआ तो उसे दबोचा गया और उसे फर्जी ADM बनना भारी पड़ गया.
पुलिसकर्मियों का हुआ शक
बालाजी एसएचओ गौरव प्रधान ने बताया कि उत्तरप्रदेश के प्रयागराज निवासी पवन कुमार पांडे सोमवार (24 मार्च) को मेहंदीपुर बालाजी आया था. यहां उसने किसी नजदीकी से फोन करवाकर बालाजी थाना पुलिस को दिल्ली में पदस्थ एडीएम अधिकारी बताया और वीआईपी प्रोटोकॉल से बालाजी के दर्शन करवाने की बात कही. इस दौरान सूचना मिलने पर फर्जी एडीएम को दर्शन करवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को आरोपी पर शक हुआ था.
रौब झाड़ने लगा फर्जी एडीएम
बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि आरोपी राहुल उर्फ वरुण पांडे ने खुद को दिल्ली सरकार में पदस्थ ADM बताया था. पुलिस ने आरोपी पर शक हुआ तो उससे आईकार्ड मांगा गया और पदस्थ क्षेत्र की जानकारी ली गई. लेकिन फर्जी अफ़सर आईकार्ड दिखाने की बजाय आरोपी पवन पांडेय आवेश में आ गया. बालाजी थाने में पुलिसकर्मियों पर भी रौब झाड़ने लगा इस पर पुलिस ने और गहन पूछताछ की तो उसकी युवक की सारी पोल खुलकर सामने आ गई.
थाना प्रभारी प्रधान ने बताया कि आरोपी फर्जी एडीएम को बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. उसे मंगलवार को सिकराय उपजिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: DFO ऑफिस में एसीबी का छापा, दो अधिकारी 78 हजार कैश और 1.20 लाख का चेक लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
यह वीडियो भी देखेंः