विज्ञापन
Story ProgressBack

5 फरवरी तक बिगड़ा रहेगा राजस्थान में मौसम का मिजाज, जानें कहां-कहां होगी बारिश और ओलावृष्टि

राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी संभागों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. यहां कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की संभावना जताई जा रही है.

Read Time: 3 min
5 फरवरी तक बिगड़ा रहेगा राजस्थान में मौसम का मिजाज, जानें कहां-कहां होगी बारिश और ओलावृष्टि
राजस्थान में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Rajasthan Weather: राजस्थान में 5 फरवरी तक एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. एक तरफ जहां राजस्थान में ठंड का कहर जारी है. वहीं अब बारिश और ओलावृष्टि (Rajasthan Rain and Hailstorm) की भी चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के कई बड़े जिलों में 1 फरवरी को बारिश हुई है. लेकिन अब 5 फरवरी तक बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. 

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, मेघगर्जन, बारिश (Thunderstorm with rainfall) राज्य के कुछ भार्गो में एक नया पश्चिमी विक्षोभ दिनांक 3 से 5 फरवरी के दौरान सक्रिय होने से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, 3-4 फरवरी को कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने 3 फरवरी को जयपुर और अजमेर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस संभागों के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 

पश्चिमी राजस्थान में कैसा होगा मौसम

1 फरवरी- मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

2 फरवरी- जोधपुर, बीकानेर, संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

3 फरवरी- जोधपुर, बीकेनेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

4 फरवरी- बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

5 फरवरी- मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

पूर्व राजस्थान में कैसा होगा मौसम

1 फरवरी- मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

2 फरवरी- मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

3 फरवरी- जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन की साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 

4 फरवरी- जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिस होने और कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और ओलावृष्टी होनी की संभावना है.

5 फरवरी- भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः Income के मुताबिक मिलेगी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें पूरी योजना और प्रक्रिया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close