
Rajasthan News: एक विवाहिता द्वारा विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के खिलाफ कथित फोटो, वीडियो वायरल करने को लेकर की गई एफआईआर में पुलिस ने एफआर लगा दी है.यानी ममले को बंद कर दिया गया है. इस मामले में पीड़िता के पूर्व में बयान भी हो चुके है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के खिलाफ एक विवाहिता ने वीडियो, फोटो वायरल करने का मामला दर्ज कराया था. जिसमें आरोप लगाये थे कि विधायक के पास वह जब गुहार लेकर गई तो उसका मोबाइल उसके डाटा लीक कर दिये.
विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सीआईडी सीबी जयपुर को जांच भिजवा दी गई थी. जिसमें जांच के बाद विधायक आक्या को निर्दाेष पाते हुए पुलिस ने न्यायालय में एफआर लगा दी. जानकारी है कि अपने अधिवक्ता के साथ विवाहिता न्यायालय में पेश हुई और पुलिस रिपोर्ट पर कोई प्रतिकार नहीं किया. गौरतलब है कि इस मामले में आरोप लगाने वाले विवाहिता ने न्यायालय में पहले ही बयान दर्ज करा दिये थे.
महिला ने कांग्रेस नेता पर भी दर्ज करवाया था मामला
पहले विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के खिलाफ एक विवाहिता ने वीडियो, फोटो वायरल करने का मामला दर्ज कराया था. इसी विवाहिता ने बाद में नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप शर्मा पर यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था.
पूर्व सभापति संदीप शर्मा 6 साल के लिए पार्टी से बाहर
इधर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व सभापति संदीप शर्मा के अनैतिक कृत्यों में लिप्त होने के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सूचना भेजी गई थी. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता दिखाते हुए सभापति संदीप शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निस्काषित कर दिया है.
संगठन महासचिव ललित तुणवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अनैतिक कृत्यों में लिप्तता की छवि खराब हुई है जो घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. उन्होंने इस प्रकार के कार्याें को पार्टी विरोध गतिविधि करार देते हुए पूर्व सभापति को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
यह भी पढ़ें - REET मामले में CBI जांच की याचिका खारिज होने पर सियासी बवाल, डोटासरा बोले- 2 साल से मगरमच्छ ही पकड़ रहे