Rajasthan News: राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया का सबसे आकर्षक गंतव्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. शुक्रवार को जयपुर के सिटी पैलेस में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2025 का भव्य उद्घाटन हुआ. फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त आयोजन में शुरू हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिला.
पर्यटकों के लिए सुविधा और सुरक्षा
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि राजस्थान को देश ही नहीं बल्कि दुनिया का नंबर वन पर्यटन स्थल बनाने का सपना सरकार का है. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए जल्द ही एक खास ऐप लॉन्च किया जाएगा. दीया कुमारी ने जोर देकर कहा कि राजस्थान आने वाले हर पर्यटक का अनुभव यादगार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति परंपरा और मेहमाननवाजी हमारी सबसे बड़ी ताकत है.
बी2बी मीटिंग्स और एक्सपो से नए अवसर
13-14 सितंबर को आयोजित होने वाली बी2बी मीटिंग्स और एक्सपो के जरिए पर्यटन व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की तैयारी है. इस आयोजन में खरीदारों और विक्रेताओं के बीच होने वाली चर्चाएं राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र के लिए मजबूत आधार तैयार करेंगी. एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि यह आयोजन परंपरा और आधुनिकता के मेल से पर्यटन को नई दिशा देगा.
पर्यटन क्षेत्र के दिग्गजों का सम्मान
उद्घाटन समारोह में पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया. सीनियर होटलियर अजीत कुमार बंसल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. आईएएस निरंजन आर्य को टूरिज्म एंड एडमिनिस्ट्रेशन में योगदान के लिए पुरस्कार मिला.
वहीं आईएएस गायत्री राठौड़ को विमन एंपावरमेंट इन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म अवॉर्ड और सामोद होटल्स को लिगेसी ऑफ हेरिटेज एंड टूरिज्म अवॉर्ड दिया गया. इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के पूर्व अध्यक्ष राजीव मेहरा को हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
पर्यटन विभाग की नई दृष्टि
पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ ने कहा कि आरडीटीएम 2025 केवल एक आयोजन नहीं बल्कि राजस्थान के बदलते पर्यटन दृष्टिकोण का प्रतीक है. यह मंच नए विचारों और संभावनाओं को सामने लाएगा जिससे राजस्थान पर्यटन के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा.
विदेशी और घरेलू पर्यटकों पर जोर
सरकार का फोकस न केवल विदेशी बल्कि घरेलू पर्यटकों को भी राजस्थान की ओर आकर्षित करने पर है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के साथ उनकी सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. यह आयोजन राजस्थान को पर्यटन के नक्शे पर और मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह भी पढ़ें- UDH मंत्री झाबर सिंह की गाड़ी रोककर लोगों ने किया प्रदर्शन, पैदल ही जाना पड़ा भाजपा कार्यालय