
Sirohi News: सिरोही जिले के सरूपगंज थाना क्षेत्र बनास स्थित एक पेट्रोल पंप मालिक को युवती ने योजनाबद्ध तरीके से बिज़नेस के सिलसिले में मिलने का बहाना कर अपहरण कर करीब 10 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. हालांकि, सरूपगंज पुलिस ने समय रहते सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह सरूपगंज थाना क्षेत्र के बनास स्थित पेट्रोल पंप कर्मी विक्रम सिंह ने सूचना दी कि पंप के मालिक नेहपाल सिंह का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. सूचना मिलते ही सरूपगंज थानाधिकारी पेट्रोल पम्प पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए.
पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस पेट्रोल पंपकर्मी विक्रम सिंह को साथ लेकर अपहरणकर्ताओं की बताई जगह पर पहुंचे और जैसे ही कुछ लोग कार के पास पहुंचे तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नेहपाल सिंह को मुक्त करवा लिया. पुलिस ने मामले में एक महिला समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बिज़नेस के सिलसिले में बात करने के बहाने बुलाया
गुजरात के मेहसाना वडनगर निवासी हिना पटेल ने पेट्रोल पंप के मालिक को बिज़नेस के सिलसिले में से आबूरोड के एक होटल बुलाया. जैसे ही नेहपाल सिंह होटल पहुंचे और युवती से बात कर रहे थे, तभी युवती के अन्य साथियों ने नेहपाल सिंह को पकड़कर उसके साथ लोहे के पाईप, लाठी-डंडों से मारपीट कर उसका अपहरण कर करीब 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की.
फिरौती के लिए पंप पर लेकर आए
सभी बदमाश पेट्रोल पंप के मालिक नेहपाल सिंह का अपहरण कर बनास स्थित पेट्रोल पंप पर लेकर पहुंचे और फिरौती की मांग की तो पंप पर काम करने वाले विक्रम सिंह ने कार का गेट खोलने और बचाव का प्रयास किया, लेकिन बदमाश गाड़ी को भागकर ले गए, जिसके बाद पम्पकर्मी को मालिक के अपहरण के बारे में पता लगा औरत पम्पकर्मी ने तुरंत इसकी सूचना सरूपगंज पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें - Rajasthan: बैंक मैनेजर ने 3.5 करोड़ की रिश्वत लेकर संविदा कर्मियों को किया था नियमित, ACB ने बैंक के दस्तावेज खंगाले