
Dholpur News: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में भामतीपुरा मोहल्ले में शराब का ठेका खोले जाने से महिलाओं द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को महिलाओं ने हंगामा कर शराब की दुकान में तोड़फोड़ करने के बाद शनिवार फिर से ठेके के सामने धरने पर बैठ गई है. महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन गाकर अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आबकारी निरीक्षक शराब की दुकान के अंदर बैठकर यह नजारा देख रहे हैं. महिलाओं द्वारा शराब के ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की जा रही है.
हनुमान जयंती के अवसर पर भामती पुरा मोहल्ले की महिलाएं लामबंद होकर फिर से शराब के ठेके पर बैठ गई. इस बार महिलाओं ने विरोध का नया तरीका निकाला है. शराब की दुकान के सामने बैठकर भजन कीर्तन गाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. स्थानीय महिलाओं ने बताया आबकारी विभाग ने घनी आबादी में शराब का ठेका खोल दिया है.
'शराबी नशे में धुत होकर उत्पात मचाते हैं'
शराब का ठेका खुलने की वजह से आवारा, मवाली एवं सामाजिक तत्वों की भीड़ लगी रहती है. महिलाएं और बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. मोहल्ले में गाली गलौज का माहौल बन गया है. शराबी शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचाते रहते हैं. शाम के वक्त महिलाओं का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है.
'बिन पिए नशा हो जावे है' धौलपुर में महिलाओं ने गीत गाकर किया शराब के ठेके का विरोध, धरने पर बैठीं
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) April 12, 2025
पूरी खबर : https://t.co/kvxL4SyMFX#RajasthanNews pic.twitter.com/xXk1qzq0Lv
'मांगें नहीं मानी गईं तो होगा उग्र आंदोलन'
स्थानीय महिला नर्मदा शर्मा ने बताया इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को भी लिखित में शिकायत पत्र दिया है. लेकिन समस्या से निजात दिलाने की जहमत नहीं उठाई है. उन्होंने बताया आबकारी विभाग को हर हाल में घनी आबादी से शराब के ठेके को हटाना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं किया तो महिलाएं उग्र आंदोलन करेगी.
आबकारी निरीक्षक देव कश्यप ने बताया महिलाओं से समझाइस की जा रही है. मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है. उच्च अधिकारियों के जिस तरह से दिशा निर्देश मिलेंगे, उसी के मुताबिक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
शुक्रवार को भी किया था हंगामा
शराब के ठेके पर मोहल्ले की महिलाओं ने लामबंद होकर शुक्रवार को भी जोरदार हंगामा प्रदर्शन किया था. शराब की पेटियों को निकाल कर सड़क पर बाहर फेंक दिया था. महिलाओं के प्रदर्शन को देख शहर के अन्य लोग भी उनका समर्थन करने पहुंच रहे है.
यह भी पढ़ें - गोद में बच्चा लेकर परीक्षा केंद्र की ओर दौड़ी महिला, 5 मिनट हुई लेट तो आंखों के सामने बंद हुआ गेट