विज्ञापन
Story ProgressBack

जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने जीता गोल्ड, जैसलमेर के अजय ने गाड़ा झंडा

जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने गोल्ड जीता है. जबकि जैसलमेर के अजय कुमार ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.

जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने जीता गोल्ड, जैसलमेर के अजय ने गाड़ा झंडा

Rajasthan News: जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता है. बता दें पिछले दो वर्षों से राजस्थान को इस प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल हो रहा था. लेकिन इस बार राजस्थान ने गोल्ड हासिल कर सभी को हैरान कर दिया. वहीं फाइनल मुकाबले में जैसलमेर के अजय कुमार ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा 27 अंक का योगदान देकर अहम भूमिलाक निभाई है.

भारतीय बास्केटबॉल महासंघ एवं मध्यप्रदेश राज्य बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 74 वी जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 8 से 14 मई 2024 तक इंदौर मध्यप्रदेश में किया गया.जंहा देश के पश्चिमी छोर पर बसे सरहद जिले जैसलमेर की बास्केटबॉल अकादमी से निकलकर खिलाड़ियों ने झंडा गाड़ दिया.

राजस्थान ने चंडीगढ़ को हराकर जीता गोल्ड

राजस्थान की टीम ने फाइनल मुकाबले में एक तरफा चंडीगढ़ को 107–49 अंको से पराजित कर स्वर्ण पदक पर अपने नाम किया. वहीं, जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने लीग मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 64–24, तमिलनाडु को 100–50, उड़ीसा को 68–26 के अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब को 91–69 से हराया. जबकि सेमी फाइनल मुकाबले में गत दो वर्षो की विजेता उत्तर प्रदेश को 84–59 अंको से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था, जिसके बाद फाइनल में भी इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

फाइनल मुकाबले में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी अजय कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 27 अंकों का योगदान देकर राजस्थान टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्ती भूमिका निभाई एवं गत दो वर्षो से राजस्थान टीम रजत पदक प्राप्त कर रही थी.

राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने बताया कि हाल ही 9 से 15 अप्रैल 2024 तक पुडुचेरी में आयोजित यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी राजस्थान टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.

यह भी पढ़ेंः Private School Guideline: 3 साल तक नहीं बढ़ेगी फीस, बाहर से खरीद सकेंगे यूनिफॉर्म-किताबें, प्राइवेट स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan: चिकित्सा मंत्री ने स्वस्थ विभाग की थपथपाई पीठ, टीबी मुक्त हुई राजस्थान की 586 ग्राम पंचायत
जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने जीता गोल्ड, जैसलमेर के अजय ने गाड़ा झंडा
3 coaches of Magadi derailed and overturned, rail route between Alwar and Mathura disrupted
Next Article
Railway Accident: मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरकर पलटे, 8 घंटे बाद ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू
Close
;