विज्ञापन

Rajasthan: बच्चों के पोषाहार में मिली इल्लियां, शिक्षा अधिकारी ने सरकारी स्कूल के हेड मास्टर को किया निलंबित 

स्कूल के बच्चों के लिए आई खेल सामग्री भी पैकेट बंद ही मिली. कैश बुक में पिछले एक साल से एसएमसी अध्यक्ष के साइन नहीं मिले. जबकि हर माह होने वाली बैठक के बाद कैश बुक में एसएमसी अध्यक्ष का अनुमोदन अनिवार्य है.

Rajasthan: बच्चों के पोषाहार में मिली इल्लियां, शिक्षा अधिकारी ने सरकारी स्कूल के हेड मास्टर को किया निलंबित 
चावलों निकलीं इल्लियां

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के नवलगढ़ उपखंड के डूमरा गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय घीसा की ढाणी के हैडमास्टर पवन कुमार को डीईओ एलीमेंट्री मनोज कुमार ढाका ने सस्पेंड कर दिया है. दरअसल डीईओ एलीमेंट्री मनोज कुमार ढाका अचानक स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने जब पोषाहार चैक किया तो पोषाहार के उपयोग में आने वाले गेंहू की मात्रा कम और चावल की मात्रा ज्यादा मिली. जिससे पोषाहार में पोषक आहार में अनियमितता सामने आई. इसके अलावा चावल में इल्लियां भी मिली.

वहीं मिड डे मील के वाउचर भी संदिग्ध मिले. इसके बाद जब ढाका ने स्कूल के स्टोर को खंगाला तो उनकी भी आंखें फटी की फटी रह गई. वहां पर विद्यार्थियों को बांटी जाने वाली एवीएल किट बंद कार्टुन में मिली. एक कार्टुन खुला हुआ मिला तो उसमें भी किट का उपयोग किया हुआ नहीं मिला. इस मामले में जब हैडमास्टर से पूछा गया तो वो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए.

खेल सामग्री भी पैकेट बंद ही मिली

हैडमास्टर की लापरवाही यही पर खत्म नहीं हुई. स्कूल के बच्चों के लिए आई खेल सामग्री भी पैकेट बंद ही मिली. कैश बुक में पिछले एक साल से एसएमसी अध्यक्ष के साइन नहीं मिले. जबकि हर माह होने वाली बैठक के बाद कैश बुक में एसएमसी अध्यक्ष का अनुमोदन अनिवार्य है.

हेडमास्टर पवन कुमार को सस्पेंड किया 

ढ़ेर सारी लापरवाही मिलने पर डीईओ एलीमेंट्री मनोज कुमार ढाका ने हैडमास्टर पवन कुमार को सस्पेंड कर उसका मुख्यालय सीबीईओ खेतड़ी कर दिया. डीईओ ने बताया कि यह स्कूल कक्षा एक से पांच की है. जहां पर कक्षा पांच के बच्चे परीक्षा होने के कारण नहीं थे. वहीं एक से चार तक के बच्चे पढ़ रहे थे.

उन्होंने बताया कि जो अनियमितताएं मिली है. उसकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भिजवा दी गई है. सोमवार को जांच कमेटी बनाकर पूरे मामले, अनियमितता और लापरवाही की विस्तृत जांच करवाई जाएगी. मिड डे मील के लिए लाए गए सामान के वाउचर भी संदेह के घेरे में है. संबंधित फर्मों से जानकारी जुटाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भाजपा के अंदर ही लड़ाई, मंत्री के बेटे का ज्योति मिर्धा पर हमला, बोले- वेश बदला पर मन अब भी कुटिल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close