
Rajasthan: दौसा के कोतवाली थाना क्षेत्र के खटीकान मोहल्ले में मंगलवार बीती रात एक युवक ने खुद के सिर में गोली मार ली. वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सीओ रवि प्रकाश शर्मा, कोतवाल सुधीर उपाध्याय और ड्यूटी ऑफिसर जवान सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
भाई के ससुराल आया था युवक
मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर भी साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक विष्णु खटीक दिल्ली का रहने वाला था. अपने भाई के ससुराल दौसा गया था. भाई की ससुराल में ही किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद युवक ने खुद के सिर में गोली मार ली. मौके पर ही मृतक का भाई भी मौजूद था. उसने उसे रोकने का प्रयास किया. इसके बाद भी वह गोली मार ली.
जिला अस्पताल के मोर्चरी में शव रखवाया
विष्णु खटीक को घायल होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शव को दौसा जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. कोतवाल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अवैध पिस्टल से मारी गोली
सिटी डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि युवक अपने भाई के ससुराल आया था. अवैध पिस्टल से दो फायर किया. एक हवाई फायर किया और दूसरा फायर खुद के ऊपर कर लिया, जिसमें उसकी मौत हो गई है. प्रथम दृष्टया युवक के पास पिस्टल अवैध मानी जा रही है. युवक शराब के नशे बताया गया था. मामले की गहनता से जांच किया जा रहा है. परिवार में आपसी मनमुटाव की बात सामने आई है, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सांड के हमले में हुई थी बिजनेसमैन की मौत, कोर्ट ने पालिका पर लगाया 44 लाख का जुर्माना