
CM Bhajan Lal Sharma And Vasundhara Raje: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सांगानेर के विधायक भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने राज्य में दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं. बीजेपी ने दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया है. शुक्रवार को इन तीनों ने अपने-अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली. जिसके बाद सचिवालय पहुंचकर अपना-अपना पदभार ग्रहण किया. इस दौरान पूर्व सीएम राजे का सीएम भजन लाल के सिर पर हाथ रखने का वीडियो वायरल हो रहा है.
नेताओं ने दी शुभकामनाएं
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को शपथ ग्रहण कराई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मंच पर पीएम मोदी भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद सीएम भजन लाल कार्यलय पहुंचे जहां बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं.
वसुंधरा राजे ने दिया आशीर्वाद तो CM भजन लाल शर्मा ने खिलाई मिठाई#rajasthan #rajasthannews #BhajanlalSharma #VasundharaRaje #viral #latest pic.twitter.com/PX7AFf7Rmb
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 15, 2023
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी सीएम से मिलने कार्यालय पहुंची और उन्होंने भजन लाल शर्मा के सिर पर हाथ रखकर आशिर्वाद दिया, इस दौरान दोनों मुस्कराते हुए बात करते भी दिखे. सीएम भजन लाल ने पूर्व सीएम राजे को मिठाई खिलाया. वसुंधरा राजे और सीएम भजन लाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले राजस्थान सीएम नाम की घोषणा के दौरान राजे का फेस रिएक्शन का एक वीडियो वायरल हुआ था.
आज राजस्थान के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कार्यालय पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उन्हें बधाई दी तथा यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 15, 2023
वही उप मुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी जी तथा डॉ. प्रेमचंद बैरवा जी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भी शामिल रही।… pic.twitter.com/jPxKd7vYgC
शपथ ग्रहण करते ही हुआ फेरबदल
सीएम भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण के बाद ही प्रदेश में पहला प्रशासनिक बदलाव भी हो गया. यह बदलाव मुख्यमंत्री के सचिव स्तर के अधिकारियों में हुआ है. IAS टी रविकांत राजस्थान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं. इसके अलावा IAS अफसर आनंदी और सौम्या झा को मुख्यमंत्री राजस्थान का सचिव और संयुक्त सचिव बनाया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा बने डिप्टी सीएम