
तारानगर विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को चुनावी दौर शुरू कर दिया. तारानगर पहुंचे राठौड़ ने चंगोई, बुचावास, ददरेवा, घानी कुम्हरण सहित शहर में ताबड़तोड़ चुनावी सभा की और चंगोई पंचायत में एक जनसभा को संबोधित किया..बता दें, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और मतगणना 3 दिसंबर होगी, जिसके बाद राजस्थान में नई सरकार का गठन हो सकेगा.
सीएम गहलोत पर आरोप लगाते हुए राठौड़ ने कहा कि 3 हजार का फोन 6100 में खरीदा गया, जिसमें कमीशनखोरी जमकर चली. लोगों को सपना दिखाए, इन सपनों की सौदागर कांग्रेसी सरकार को जड़ से समाप्त करनी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज के जमकर लूट खसोट हुई, पेपर लीक करवाकर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया, राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलाबाला है.
वहीं, भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने सभी को एकजुट होकर जन-जन को राजेंद्र राठौड़ बनकर कार्य करने की बात कही. पूर्व विधायक डॉ चंद्रशेखर बैद ने भाजपा को सर्वहितैषी सरकार बताते हुए कहा कि हम सभी को भाजपा और राठौड़ साहब को मजबूत बनाना है, इनकी विचारधारा से प्रभावित होकर व कांग्रेस के कुशासन से परेशान होकर मैंने भाजपा ज्वाइन किया है.
गौरतलब है राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनेताओं का राजनीतिक दौरा शुरू हो गया और आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और विरोधी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. बता दें, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होने हैं और मतगणना 3 दिसंबर को कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Exclusive: इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों बाहरी की बजाय पार्टी नेताओं के करीबियों को दिया टिकट, जानिए वजह?
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.