विज्ञापन

Rajasthan Politics: बीजेपी में संगठन नियुक्तियों पर मचा घमासान! लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी को वापस लेना पड़ा आदेश

Rajasthan: इन नियुक्तियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए नियुक्ति को निरस्त करने की मांग रखी थी.

Rajasthan Politics: बीजेपी में संगठन नियुक्तियों पर मचा घमासान! लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी को वापस लेना पड़ा आदेश

List of BJP appointments: बीजेपी में मंडल नियुक्तियों को लेकर हलचल तेज हैं. राजस्थान में जारी नियुक्तियों में अब लिस्ट जारी होने के बाद विरोध भी नजर आ रहा है. ऐसा ही मामला सामने आया है राजसमंद के भीम से, जहां विरोध के बाद बीजेपी ने 14 मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति रोक दी. बीजेपी (BJP) प्रदेश सहसंयोजक योगेंद्र सिंह तंवर ने नियुक्ति को रोकने का आदेश जारी किया है. पार्टी की प्रदेश अपील समिति के सामने 14 नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों के खिलाफ अपील की गई थी. शिकायत मिलने के बाद संयोजक घनश्याम तिवारी, सहसंयोजक अजय पाल सिंह और योगेंद्र सिंह तंवर ने बैठक की. मामले में विचार-विमर्श करने के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मापदंडों के उल्लंघन का लगाया आरोप

दरअसल, मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया था. साथ ही इन नियुक्ति को निरस्त करने की मांग भी रखी गई थी. इस पर घमासान मचने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने विशेष कमेटी गठित करने के निर्देश दिए. इस कमेटी ने नामों पर मिली आपत्तियों पर विस्तार से चर्चा की. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि भीम उपखंड मे डूंगर खेड़ा की नगर मंडल अध्यक्ष नियुक्ति में नियमों का उल्लंघन किया गया है.

देरी से चल रही है संगठन नियुक्ति की प्रक्रिया, विवाद ने भी बढ़ाई परेशानी!

बीजेपी के लिए परेशानी यह भी है कि संगठन नियुक्ति में पहले ही देरी हो चुकी है. ऐसे में नियुक्तियों पर घमासान ने मुश्किल और बढ़ा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बूथ और मंडल स्तर के चुनाव के बाद भाजपा को 10 जनवरी तक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति करनी थी. जबकि बीजेपी में बूथ अध्यक्ष और उसके सदस्यों का निर्वाचन 5 दिसंबर तक करना था. वहीं, 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों की डेडलाइन रखी गई थी.  

यह भी पढ़ेंः बीजेपी में संगठन नियुक्तियों की आ गई एक और लिस्ट, जानिए किसे मिली बड़ी जिम्मेदारी


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close