
Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली के खंभे पर चढ़े एक शख्स से कुछ युवक मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. घटना सोमवार शाम भीम थाने के सामने की बताई जा रही है, जिसे देखने के लिए भारी भीड़ मौके पर जुटी हुई नजर आ रही है. हालांकि लोग उसे बचाने की बजाय वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
दिमागी मरीज को बेरहमी से पीटा
जानकारी के मुताबिक, मानसिक रूप से बीमार एक शख्स सोमवार अपनी बात मनवाने के लिए देर शाम शाम बिजली के खंभे पर चढ़ गया था. ये नजारा देख लोग घबरा गए और तुरंत बिजली विभाग में फोन करके लाइट कटवा दी. इसके बाद जनप्रतिनिधि के साथ कुछ स्थानीय लोग खंभे पर चढ़े और दिमागी तौर पर बीमार शख्स को बहला फुसलाकर नीचे उतारने की कोशिश करने लगे. लेकिन वो नीचे न उतरने की जिद पर अड़ा रहा. बिजली के खंभे पर पट्टे के सहारे ज्यादा देर रुक पाना मुश्किल था, इसीलिए युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जबरन उसे नीचे उतारने की कोशिश करने लगे.
नीचे गिरते बाल-बाल बचा युवक
इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब मानसिक रूप से बीमार शख्स अधनग्न हालत में उल्टा तारों से लटक गया. नीचे खड़े लोगों को लगा कि वो गिरने वाला है, लेकिन खंभे पर चढ़े बाकी लोगों ने उसे संभाल लिया और फिर नीचे उतार लिया. इसके बाद कुछ जागरूक युवक उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे फर्स्ट एड दिया. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग खंभे पर चढ़कर मानसिक रूप से बीमार शख्स को पीटने की निंदा कर रहे हैं. मारपीट करने वाले युवक कौन थे और किस कारण से मारपीट कर रहे थे, इसे लेकर अब पुलिस जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के बजट को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने दिया अंतिम रूप, कल सदन में होगा पेश