
Rajasthan News: राजस्थान के सबसे बड़े और लोकप्रिय रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में 3 महीने के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर टूरिज्म सीजन की विधिवत शुरुआत हो गई है. मानसून सीजन के कारण पार्क के मुख्य जोन बंद रखे गए थे, जिसके बाद 1 अक्टूबर 2025 को देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए रणथंभौर के द्वार खोल दिए गए हैं.
हरी झंडी दिखाकर रवाना की गाड़ियां
रणथंभौर के वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है. जोन नंबर 6 पर, रणथंभौर के उप वन संरक्षक (DFO) रामानंद भाकर ने पर्यटक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर पार्क भ्रमण के लिए रवाना किया. नए सत्र के पहले दिन पर्यटकों में गजब का उत्साह देखने को मिला.
वन्यजीव सप्ताह का भी आगाज
नए पर्यटन सत्र के आगाज के साथ ही, आज से रणथंभौर में वन्यजीव सप्ताह का भी शुभारंभ हो गया है. इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, वन्यजीव प्रेमी, उप वन संरक्षक (पर्यटन) प्रमोद धाकड़ और नेचर गाइड भी मौजूद रहे. पहले दिन ही पर्यटक वाहन सैलानियों से भरे दिखाई दिए, जो मानसून के बाद हरी-भरी हो चुकी अरावली की वादियों में बाघों की साइटिंग के लिए बेताब दिखे.
मुख्य जोन 1 से 5 में पर्यटन कल से होगा शुरू
हालांकि, पहले दिन रणथंभौर भ्रमण पर आए पर्यटक मुख्य जोन 1 से 5 का भ्रमण नहीं कर सके. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की गाइडलाइन के मुताबिक, 1 अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश होने के चलते इन जोन्स को बंद रखा गया. DFO रामानंद भाकर ने बताया कि 2 अक्टूबर से रणथंभौर के सभी 10 जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. हालांकि, जोन नंबर एक (Zone 1) को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है, क्योंकि अधिक बरसात के कारण यहां जगह-जगह पानी भरा हुआ है. जोन 1 को खोलने पर कोई भी फैसला कल ही लिया जाएगा.
मानसून में रास्ते हुए खराब, वन विभाग ने किया दुरुस्त
मानसून सत्र के दौरान हुई भारी बारिश के चलते जंगल के कई रास्ते खराब हो गए थे. वन विभाग ने युद्ध स्तर पर इन रास्तों को दुरुस्त किया, ताकि पर्यटकों को वन्यजीव भ्रमण में कोई दिक्कत न हो. DFO रामानंद भाकर ने कहा कि हमने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं और पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं. वन्यजीव सप्ताह के तहत, आज स्कूली विद्यार्थियों को भी कैंटर से नेशनल पार्क भ्रमण के लिए भेजा गया, ताकि नई पीढ़ी को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सके.
पिछले सीजन में ₹66.12 करोड़ का राजस्व कमाया
रणथंभौर नेशनल पार्क अपनी बाघों की अठखेलियों के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है. यही कारण है कि यह बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है. पिछले टूरिज्म सीजन में रणथंभौर ने राजस्व और पर्यटकों की संख्या, दोनों में ही शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन में यहां कुल 6,34,622 टूरिस्ट आए थे. इनमें 1,76,468 विदेशी, 4,57,707 देशी, 429 स्टूडेंट थे. इनसे कुल ₹66.12 करोड़ का राजस्व कमाया था.
ये भी पढ़ें:- "मरने के मकसद से करेंगे आंदोलन", नरेश मीणा बोले- हम एक इंच खेत के मेड़ के लिए भाई का गला रेत देते हैं
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.