PriyankaGandhi visit Ranthambore: राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक, रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में प्रियंका गांधी ने अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया. गुरुवार को अपने परिवार के साथ निजी दौरे पर यहां पहुंचीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने शाम को रणथंभौर में टाइगर सफारी का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने जीप में सवार होकर राष्ट्रीय उद्यान के जोन नंबर तीन और चार का जंगल की खूब सैर की. इसी सफारी के दौरान उन्होंने रणथंभौर की रानी बाघिन रिद्धि को जोन नंबर चार में अपने दो शावकों के साथ आराम से बैठे देखा.
बेटे रिहान ने पेस्ट की टाईगर सफारी से जुड़ी तस्वीरें
टाईगर सफारी के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा होटल शेर बाग लौट गई ,जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. इसके बाद आज यानी शुक्रवार सुबह की पारी में उनके बेटे- बेटी ने रणथंभौर में टाईगर सफारी का लुफ्त उठाया. जहां उनके बेटे रेहान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस सफारी से जुड़ी तस्वीरे में भी पोस्ट की है. इस दौरान उन्होंने रणथंभौर के जोन नंबर चार में बाघिन रिद्धि के शावकों की अठखेलियां देखी. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा टाईगर स होटल में ही आराम करती रही.
प्रियंका गांधी गुरुवार को रणथंभौर पहुंचीं
गौरतलब है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एंव वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार दोपहर सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचीं थी. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला सीधे रणथंभौर टाइगर रिजर्व के मुख्य प्रवेश द्वार गणेश धाम गेट पहुंचा, जहां से प्रियंका गांधी सीधे टाईगर सफारी के लिए रवाना हो गई . प्रियंका के दौरे को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद है. प्रशासन के जरिए होटल शेरबाग के आसपास पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया हुआ है.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: 'मंदिर' बेचने के बहाने करोड़ों का फ्रॉड! डीग पुलिस ने जंगल में छिपे 2 शातिर ठग दबोचे