
Ranthambore National Park: सवाई माधोपुर में रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के मध्य रणथंभौर दुर्ग में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर अब 24 अप्रैल तक आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. वन विभाग ने मंदिर तक जाने वाले रास्ते को 24 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है. ऐसे में श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर नहीं जा सकेंगे.
7 साल के मासूम कार्तिक को बाघ ने मार डाला
16 अप्रैल को 7 वर्षीय मासूम कार्तिक सुमन पर बाघ ने हमला कर दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. कार्तिक अपने चाचा और दादी के साथ भगवान त्रिनेत्र गणेश के मंदिर गया था.
पांच दिन तक पहले से ही बंद था मंदिर मार्ग
घटना के बाद रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर अनूप के आर ने त्रिनेत्र गणेश मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए अगले पांच दिन तक बंद रखने का आदेश जारी किया था, ताकि किसी अन्य श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे. जिसकी समय सीमा आज 3 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है, लेकिन मंदिर मार्ग पर अभी भी बाघ का मूवमेंट है. इसलिए एहतियात के तौर पर रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर अनूप के आर ने एक बार फिर नया आदेश जारी कर इसे श्रद्धालुओं के लिए 24 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है, ताकि फिर कोई अप्रिय घटना न घटे.
बाघिन टी 107 सुल्ताना ने दिया शावकों को जन्म
हाल ही में इसी मार्ग पर मिश्रा दर्रे के निकट एक गुफा में बाघिन टी 107 सुल्ताना ने शावकों को जन्म दिया था, जिसके कारण इस मार्ग पर सुल्ताना की आवाजाही बनी हुई है. जिससे वन विभाग को अभी खतरा टलता हुआ नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर में जिस होटल में ठहरे हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति,एक रात का किराया इतना कि इंसान खरीद ले गाड़ी
वीडियो देखें