Rajasthan: नरेश मीणा को हिरासत में लिए जाने के बाद पेन डाउन हड़ताल पर गए राजस्थान के 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारी वापस लौट आए हैं. उन्होंने अपना धरना खत्म कर दिया है. कई RAS अधिकारी आज शाम सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करके आगे की रणनीति तय करने वाले हैं. RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया, "हम सरकार से एम्प्लाइज सिक्योरिटी एक्ट बनाने की मांग कर रहे हैं. अगर वो लागू हो जाए तो पुलिस या अन्य जिस भी अधिकारी की लापरवाही रही तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी. यह दाग तभी धुलेगा जब अपराधी को सजा होगी."
RAS अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे
देवली उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने के विरोध में 927 RAS अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए थे. उनके साथ 10 हजार पटवारी, 13 हजार रेवेन्यू कर्मचारी, 600 तहसीलदार, 15 हजार ग्राम सेवक संघ सहित करीब 40 हजार कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया था. नरेश मीणा को गिरफ्तार की मांग पर अड़े थे.
मैंने कोई सरेंडर नहीं किया है! pic.twitter.com/BLsg0Vo7mZ
— Naresh Meena (@NareshMeena__) November 14, 2024
पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लिया
SDM को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया तो उन्हें छुड़ाने के लिए उनके समर्थक हाईवे पर चक्का जाम कर रहे हैं. पुलिस उन्हें रोकने के साथ-साथ हाईवे खुलवाने की कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे नरेश मीणा के समर्थकों ने राजस्थान के तीन हाईवे जाम कर दिए. इनमें अलीगढ़ नेशनल हाईवे, सवाई माधोपुर-टोंक नेशनल हाईवे और उनियारा-हिंडोली हाईवे शामिल हैं.
पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उनियारा हाईवे को खुलवा दिया है. मगर बाकी दो हाईवे अभी भी जाम हैं, और नरेश मीणा के समर्थक वहां कटीली झाड़ियां रास्ते में बिछाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आलम यह है कि पुलिस एक हाईवे खुलवाती है तो वे वहां से भागकर दूसरे हाईवे को बंद कर देते हैं. इसके पीछे उनका सिर्फ एक मकसद है कि पुलिस नरेश मीणा को छोड़ दे.
यह भी पढ़ें: नरेश मीणा मामले में SDM के समर्थन में उतरीं डीना डाबी, बोलीं- ऑन ड्यूटी अधिकारी को मारना गलत