विज्ञापन

Rajasthan: नरेश मीणा को हिरासत में लेने के बाद RAS अधिकारियों की हड़ताल टली, अब CM से करेंगे मुलाकात 

Rajasthan:  राजस्थान उप-चुनाव में ड्यूटी कर रहे SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा (Naresh Meena) को गुरुवार दोपहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अब RAS अधिकारियों ने फैसला लिया है.

Rajasthan: नरेश मीणा को हिरासत में लेने के बाद RAS अधिकारियों की हड़ताल टली, अब CM से करेंगे मुलाकात 

Rajasthan: नरेश मीणा को हिरासत में लिए जाने के बाद पेन डाउन हड़ताल पर गए राजस्थान के 40 हजार RAS अधिकारी-कर्मचारी वापस लौट आए हैं. उन्होंने अपना धरना खत्म कर दिया है. कई RAS अधिकारी आज शाम सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करके आगे की रणनीति तय करने वाले हैं. RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया, "हम सरकार से एम्प्लाइज सिक्योरिटी एक्ट बनाने की मांग कर रहे हैं. अगर वो लागू हो जाए तो पुलिस या अन्य जिस भी अधिकारी की लापरवाही रही तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी. यह दाग तभी धुलेगा जब अपराधी को सजा होगी." 

RAS अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे 

देवली उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने के विरोध में 927 RAS अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए थे. उनके साथ 10 हजार पटवारी, 13 हजार रेवेन्यू कर्मचारी, 600 तहसीलदार, 15 हजार ग्राम सेवक संघ सहित करीब 40 हजार कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया था. नरेश मीणा को गिरफ्तार की मांग पर अड़े थे. 

पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लिया 

SDM को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया तो उन्हें छुड़ाने के लिए उनके समर्थक हाईवे पर चक्का जाम कर रहे हैं. पुलिस उन्हें रोकने के साथ-साथ हाईवे खुलवाने की कोशिश में लगी हुई है. कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे नरेश मीणा के समर्थकों ने राजस्थान के तीन हाईवे जाम कर दिए. इनमें अलीगढ़ नेशनल हाईवे, सवाई माधोपुर-टोंक नेशनल हाईवे और उनियारा-हिंडोली हाईवे शामिल हैं.

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उनियारा हाईवे को खुलवा दिया है. मगर बाकी दो हाईवे अभी भी जाम हैं, और नरेश मीणा के समर्थक वहां कटीली झाड़ियां रास्ते में बिछाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आलम यह है कि पुलिस एक हाईवे खुलवाती है तो वे वहां से भागकर दूसरे हाईवे को बंद कर देते हैं. इसके पीछे उनका सिर्फ एक मकसद है कि पुलिस नरेश मीणा को छोड़ दे.

यह भी पढ़ें: नरेश मीणा मामले में SDM के समर्थन में उतरीं डीना डाबी, बोलीं- ऑन ड्यूटी अधिकारी को मारना गलत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close