Udaipur Rave party on New Year: साल 2025 के स्वागत में देश-दुनिया के अलग-अलग शहरों में जमकर पार्टियां हुईं. राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, कोटा सहित अन्य शहरों में अलग-अलग जगहों से आए सैलानियों ने जमकर पार्टियां की. धूम-धड़ाके के साथ न्यू ईयर का सेलिब्रेशन किया. लेकिन नए साल के स्वागत के जश्न के बीच कई जगहों पर अनैतिक कृ्त्य भी खूब हुए. जिसमें से कुछ को पुलिस ने पकड़ा भी. इसका ताजा मामला झीलों की नगरी उदयपुर से सामने आई है. जहां एक आलीशान विला में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां पार्टी मना रहे 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
उदयपुर के प्रतापनगर में केसर विला पर चल रही थी पार्टी
दरअसल नए साल के स्वागत को लेकर हुए आयोजन पर उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. उदयपुर शहर की प्रतापनगर पुलिस ने ढ़ीकली स्थित केसर विला में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा है, जिसका खुलासा पुलिस ने बुधवार को किया. पुलिस ने आयोजनकर्ताओं सहित कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 13 युवतियां भी शामिल है.
लड़कियां कम और अश्लील कपड़ों में कर रही थी नाच
डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड ने बताया कि सूचना के आधार पर केसर विला होटल पहुंचे तो नववर्ष की पार्टी की आड़ में अवैध गतिविधियों हो रही थी. होटल की लॉबी में कुछ लडकियां और आदमी मौजूद मिले. उससे आगे बरामदे में साउण्ड बज रहा था. लड़कियां कम और अश्लील कपडों में नाच रही थी.
शराब के नशे में धुत लोग उछाल रहे थे नोट
इस दौरान वहां मौजूद लोग लड़कियों पर नोट उछाल रहे थे, जो बरामदे में पड़े हुए मिले. उनके साथ कुछ नवयुवक भी नाच रहे थे जो शराब का सेवन करते हुए पाये गये. पुलिस को देखकर मौजूद लोगों ने भागने एवं छिपने का प्रयास किया. जिस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी को दबोचा.
यह भी पढ़ें - नए साल पर राजस्थान के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए आधा करीब 1 KM लंबी लाइन; देंखे तस्वीरें