Rajasthan News: राजस्थान के सरहदी इलाके की लोकसभा सीट बाड़मेर-जैसलमेर में चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प है. स्थानीय मुद्दों के सहारे निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने मजबूती से ताल ठोकी है. भाटी ने शुक्रवार सुबह 8 बजे अपने गाव दूधोड़ा में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत की जिसमें वे जीत के प्रति आत्मविश्वास से भरे दिखाई दिए.
'कांग्रेस-भाजपा एक होकर मेरे खिलाफ लड़ रही'
भाटी ने कहा, 'इस बार बाड़मेर जैसलमेर का चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर नहीं, बल्कि स्थानीय इश्यूज पर लड़ा गया है. हर बार नेता आते हैं, वोट मांगते हैं, जीतकर चले जाते हैं. लेकिन इस बार नेता नहीं बल्कि बेटा चुनावी मैदान में है.' भाटी ने कहा, 'आजादी के बाद से इस सीमावर्ती इलाके में विकास का सूरज नहीं उगा है. चुनाव जीते तो पहली कोशिश यही है कि बुनियादी सुविधाओं से महरूम जनता को राहत दी जाए.' अपने ऊपर लगे आरोपों पर भाटी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा एक होकर मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रही है. ये बाड़मेर की जनता तय करेगी कि मेरे ऊपर आरोप सही हैं या निराधार.
ये भी पढ़ें:- वोट करने जोधपुर पहुंचे गहलोत, बीजेपी के 400 पार नारे पर ली चुटकी, सीपी जोशी ने किया पलटवार