Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) के समर्थकों के साथ बायतु में मारपीट करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद भाटी ने बालोतरा पुलिस (Balotra Police) पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसी मारपीट के कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे, जिस कारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राजस्थान पिछले 24 घंटे से ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में अब शनिवार को विरोध जताने के लिए भाटी अपने समर्थकों संग बालोतरा पहुंच गए हैं और एसपी ऑफिस के बाहर धरने (Dharna Outside SP Office) पर बैठ गए हैं.
समर्थकों की भीड़ से जाम हुई सड़कें
हर बार की तरह आज भी बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों की संख्या इतनी है कि पूरा रोड जाम हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर एसपी ऑफिस के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें महिला और पुरुष पुलिसकर्मी हाथों में लाठी लिए खड़े नजर आ रहे हैं. भीड़ के भड़कने पर उन्हें कंट्रोल करने के लिए यहां पुलिस ने पूरी तैयारी की है. करीब 11 बजे सोशल मीडियो पर भाटी के मैसेज के बाद से ही यहां अलर्ट है. उसके बाद से ही यहां समर्थक जुटने शुरू हो गए थे.
बालोतरा में SP ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे रविंद्र सिंह भाटी, बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद, पुलिस बल की तैनाती
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) April 27, 2024
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/tKxw9MXB0B#Rajasthan #balotrapolice #NDTVRajasthan #LokSabhaElections2024 | @RavindraBhati__ pic.twitter.com/0nJMSKG2HI
#बालोतरा pic.twitter.com/YlkdVWFx76
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) April 27, 2024
बूथ एजेंट को धक्के माकर निकाला
भाटी ने शुक्रवार को प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि बायतु विधानसभा में उनके पोलिंग एजेंट को बूथ से बाहर निकाल दिया गया. ईवीएम पर मेरे नाम के आगे एक लेबल लगा दिया गया ताकि मुझे वोट न मिले. मेरे लिए वोट करने आए प्रवासियों की गाड़ियों को रोक दिया गया. मुझे हराने के लिए चाहे कितने भी हथकंडे अपनाए जाएं, मैंने अपने मतदाताओं के दिलों में जगह बना ली है. तुम मुझे उन दिलों से कैसे निकालोगे?' अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'बायतु विधानसभा के अंदर मेरे एजेंटों को बूथ से बाहर निकाला जा रहा है और वोटिंग मशीन पर मेरे नाम के आगे लेबल लगा दिया गया है. ये कैसा लोकतंत्र है? आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है.'
बायतु विधानसभा के अंदर मेरे एजेंटों को बूथो से बाहर निकाला जा रहा है और वोटिंग मशीन पर मेरे नाम पर पट्टी लगाई जा रही है। यह कैसा लोकतंत्र है? आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है। @ECISVEEP @Barmer_Police @BarmerDm @RajPoliceHelp
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) April 26, 2024
भाटी के भाई को किया पाबंद
हालांकि, राजस्थान पुलिस ने उनके आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. भाटी ने प्रशासन, चुनाव आयोग और पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'सरकार मतदान कम करने की पूरी कोशिश कर रही है. कई गाड़ियों को रोका जा रहा है. कई लोगों को रोका जा रहा है. हम जो भी कर सकते हैं, कर रहे हैं.' मैं उनसे कहना चाहता हूं कि बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा की जनता मजबूत है. इस तरह रुककर आप कुछ नहीं कर सकते.' इस बीच, जैसलमेर पुलिस ने भाटी के भाई को जैसलमेर निर्वाचन क्षेत्र में घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया. पुलिस ने एक पोस्ट में लिखा कि ''निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का भाई, जो जैसलमेर का मतदाता नहीं है, जैसलमेर जिले में घूम-घूम कर मतदाताओं को प्रभावित कर रहा है. जैसलमेर जिला पुलिस निर्दलीय प्रत्याशी के भाई से अपील करती है कि वह तुरंत वहां से चले जाएं.'
लोकसभाक्षेत्र बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी श्री रविन्द्र सिंह भाटी का भाई जो जैसलमेर का वोटर नही है जो जिला जैसलमेर में घूमकर मतदाताओं को प्रभावित कर रहा है निर्दलीय प्रत्याशी के भाई से जिलापुलिस जैसलमेर यह अपील करती है कि आप तुरंत इस जिला से बाहर चले जावे।@RavindraBhati__
— Jaisalmer Police (@JaisalmerPolice) April 26, 2024
ये भी पढ़ें:- Explainer: राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट पर 'जातिवाद' में बदला 'वर्चस्व की लड़ाई' का संघर्ष!