विज्ञापन

Rajasthan: RBSE बोर्ड परीक्षा 2026 का मेगाप्लान तैयार, 20 लाख छात्र, 6195 केंद्र और सीसीटीवी से हर हलचल पर होगी नजर

Rajasthan News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने साल 2026 की बोर्ड परीक्षाओं को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए अपनी कमर कस ली है. शुक्रवार को बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में एक बड़ी समीक्षा बैठक हुई.

Rajasthan: RBSE बोर्ड परीक्षा 2026 का मेगाप्लान तैयार, 20 लाख छात्र, 6195 केंद्र और सीसीटीवी से हर हलचल पर होगी नजर
RBSE, Ajmer
NDTV

RBSE board exams 2026 News: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने साल 2026 की बोर्ड परीक्षाओं को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए अपनी कमर कस ली है. शुक्रवार को बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में एक बड़ी समीक्षा बैठक हुई, जिसमें परीक्षाओं के सफल आयोजन की अंतिम रूपरेखा तय की गई.

150 से अधिक अधिकारियों की रहेगी मौजूदगी

बोर्ड ऑडिटोरियम में हुई इस बैठक में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों सहित 150 से ज्यादा अफसर मौजूद रहे. सचिव राठौड़ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा , रख-रखाव और गोपनीयता में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने इस बाबत अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए. साथ ही आगाह किया कि छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. इसलिए पूरी प्रक्रिया में सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से संभालें.

नकल पर सख्ती, संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी

बोर्ड सचिव ने बताया कि साल 2026 की परीक्षाओं में करीब 20 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, जो राज्यभर में लगभग 6195 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे.सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने कई बड़े फैसले लिए हैं जिसमें एकल और नोडल परीक्षा केंद्र बंद रखे जाएंगे.संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर दो-दो फ्लाइंग स्क्वॉड तथा सामान्य केंद्रों पर एक फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की जाएगी. जरूरत पड़ने पर केंद्रों के आसपास धारा 163 (पहले की धारा 144) लगाई जाएगी, ताकि 100 मीटर के दायरे में कोई भी बाहरी तत्व खलल न डाल सके.

तीसरी आंख की निगरानी में होंगे पेपर

परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा. इसके लिए प्रश्नपत्रों को लाने-ले जाने के दौरान हथियारबंद पुलिसकर्मी साथ रहेंगे. जिला परीक्षा संचालन समिति द्वारा परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पूरी परीक्षा प्रणाली की निगरानी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्तर से की जाएगी. बोर्ड कार्यालय में आगामी 5 फरवरी से एक सेंट्रल कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा, जहां से हर परीक्षा केंद्र की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान के 8 नए जिलों में खुलेंगे पॉक्सो कोर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close