विज्ञापन

Ranji Trophy 2025: रणजी में राजस्थान से कौन सी टीम खेलेगी? RCA विवाद के बीच एडहॉक कमेटी ने बना दी 2-2 टीमें

सरकार ने दो बार RCA में एडहॉक कमेटी का गठन किया, लेकिन हर बार कमेटी के सदस्यों के बीच टकराव सामने आया. इस बार दो-दो रणजी टीमों के गठन ने हालात और बिगाड़ दिए हैं.

Ranji Trophy 2025: रणजी में राजस्थान से कौन सी टीम खेलेगी? RCA विवाद के बीच एडहॉक कमेटी ने बना दी 2-2 टीमें
RCA विवाद के बीच एडहॉक कमेटी ने रणजी के लिए बना दी 2-2 टीमें

Rajasthan Team For Ranji Trophy 2025: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यानी RCA में चल रहा विवाद अब राज्य क्रिकेट के भविष्य पर संकट बनता जा रहा है. एडहॉक कमेटी के अंदरूनी मतभेदों ने एक बार फिर राजस्थान की क्रिकेट साख को दांव पर लगा दिया है. एडहॉक कमेटी ने रणजी ट्रॉफी के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो टीमें बना दी हैं. पहले कन्वीनर डीडी कुमावत ने टीम की घोषणा की, लेकिन कुछ ही देर बाद चार अन्य सदस्यों ने नई टीम घोषित कर दी. अब सवाल यह है कि राजस्थान की ओर से रणजी मुकाबलों में कौन सी टीम खेलेगी.

कमेटी के सदस्यों के बीच टकराव

यह विवाद पहली बार नहीं हुआ है. सरकार ने दो बार RCA में एडहॉक कमेटी का गठन किया, लेकिन हर बार कमेटी के सदस्यों के बीच टकराव सामने आया. पहले विधायक जयदीप बिहाणी और धनंजय सिंह खीवसर के बीच विवाद हुआ था. अब डीडी कुमावत और धनंजय सिंह खीवसर आमने-सामने हैं. 

पिंकेश जैन, आशीष तिवारी और मोहित भी धनंजय सिंह के साथ हैं. इससे पहले बीते अक्टूबर महीने में एडहॉक कमेटी के सदस्यों धनंजय खींवसर, आशीष तिवाड़ी, मोहित यादव और पिंकेश जैन ने कन्वीनर डीडी कुमावत के सभी फैसलों को रद्द करने का प्रस्ताव रखा था. सदस्यों ने डीडी कुमावत की गठित सीनियर चयन समिति के फैसलों पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं रही.

2-2 रणजी टीमों के गठन से बिगड़े हालात 

वहीं इस बार दो-दो रणजी टीमों के गठन ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. BCCI ने मामले पर सख्ती दिखाने के संकेत दिए हैं और अगर RCA में विवाद नहीं सुलझा तो राजस्थान क्रिकेट टीम पर प्रतिबंध लग सकता है. राज्य सरकार के स्तर पर अब दखल देने की जरूरत मानी जा रही है. ताकि विवाद के चलते RCA को सस्पेंड किए जाने की नौबत न आए. 

यह भी पढे़ं- 

आरसीए में फिर बगावत, कन्वीनर डीडी कुमावत के सभी फैसले रद्द करने का प्रस्ताव

Rajasthan: RCA एडहॉक कमेटी संयोजक की मुश्किलें बढ़ीं, होटल बुकिंग, किट और खर्चों में धांधली के आरोप, जांच के आदेश जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close