विज्ञापन

Rajasthan: "मेजर ध्यानचंद के नाम पर ना हो RCA का नामकरण", क्रिकेट एसोसिशन ने खेल विभाग को लिखा पत्र

RCA ने पत्र में प्रस्ताव भी दिया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम के हॉकी मैदान में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा और एक हॉकी भवन बनाया जाए.

Rajasthan: "मेजर ध्यानचंद के नाम पर ना हो RCA का नामकरण", क्रिकेट एसोसिशन ने खेल विभाग को लिखा पत्र

Rajasthan Cricket Association: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एकेडमी का नाम बदलने पर विरोध हो रहा है. आरसीए ने खेल विभाग को पत्र लिखकर पुनर्विचार करने की मांग की है. सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित एकेडमी का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद भवन करने का फैसला लिया गया था. इसी संबंध में RCA एडहॉक कमेटी के संयोजक दीनदयाल कुमावत व अन्य सदस्यों ने खेल सचिव नीरज कुमार पवन को पत्र लिखा है. पत्र में मांग की गई है कि एकेडमी का नाम किसी पूर्व क्रिकेटर के नाम पर रखा जाए. RCA ने कहा कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर हैं और उनका पूरा सम्मान है, लेकिन क्रिकेट एकेडमी का नाम हॉकी खिलाड़ी पर रखना उचित नहीं है. दरअसल, मंगलवार (29 जुलाई) को खेल परिषद ने एकेडमी का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद भवन करने का फैसला किया था, जिसे खेल विभाग ने भी स्वीकृत कर दिया था.

RCA ने दिया यह प्रस्ताव

RCA ने पत्र में प्रस्ताव भी दिया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम के हॉकी मैदान में मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा और एक हॉकी भवन बनाया जाए. पत्र में कहा गया कि क्रिकेट जगत, हमारी कमेटी और खिलाड़ियों का अनुरोध है कि इस पर फिर से विचार किया जाए.

जानिए पत्र में क्या कहा

पत्र में कहा गया, "मेजर ध्यानचंदजी को हॉकी के जादूगर के नाम से विश्वविख्यात है. हमारी पूरी टीम और क्रिकेट जगत उनका पूरा सम्मान करते है. हमारा आपसे अनुरोध है की राजस्थान क्रिकेट संघ एक करोड़ रुपए की राशि SMS स्टेडियम स्थित हॉकी मैदान में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंदजी की प्रतिमा (स्टैचू) और भवन निर्माण के लिए देने को तत्पर है. हमारा मानना है कि हॉकी भवन और मेजर ध्यानचंद जी की प्रतिमा का निर्माण मेजर ध्यानचंद जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इसके साथ ही राज्य हॉकी के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा भी देगा."

महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर नामकरण करने की मांग

एकेडमी के नामकरण पर सदस्य की ओर से कहा गया, "क्रिकेट जगत और राज्य के युवा खिलाड़ियों की भावनाओं के अनुसार हमारी कमेटी का प्रस्ताव है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए एकेडमी का नाम महाराजा रणजीत सिंह (फादर ऑफ इंडियन क्रिकेट) जिनके नाम से देश की सबसे प्रतिष्ठित 'रणजी ट्रॉफी' क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जाती है, उनके नाम पर रखा जाए."

यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, CMHO अब नहीं कर सकेंगे डॉक्टर को APO

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close