Borewell Rescue Operation: गंगापुर सिटी जिले के बामनवास क्षेत्र के रामनगर ढोसी गांव में 7 दिन पूर्व कच्चे बोरवेल में गिरी महिला को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन रेस्क्यू टीम के लिए अब बेहद जटिल और चुनौती पूर्ण बन गया. पिछले 6 दिनों से चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में बेहद जटिल हो गया है. वजह बोरवेल के समानान्तर खोदे गए गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे रेस्क्यू टीम के लिए अब बोरवेल तक सुरंग बनाना मुश्किल हो गया है.
गौरतलब है रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए टीम लगातार हार्डवर्क कर रही है. रेस्क्यू टीम में शामिल रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवानों ने महिला को बोरवेल से निकालने के लिए बोरवेल के पास करीब 100 फिट गहरा गड्ढा खोदा. महिला को बाहर निकालने के लिए बनाए गए गड्ढे में पानी भरने से टीम के लिए यह काम चुनौती बन गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन टीम को लगातार इसी दौर से गुजरना पड़ रहा है, जिसके चलते सुरंग बनाना कठिन हो रहा है. रेस्क्यू टीम का कहना है कि पानी आने के साथ ही पत्थर आना और दलदल होने से सुरंग बनाने में परेशानी हो रही है. टीम के मुताबिक यह संभवतः प्रदेश का अब तक का सबसे जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन है, जिसमे इतना वक्त लग रहा है.
हालांकि तमाम बाधाओं के बाद भी रेस्क्यू टीम डटी हुई है और बोरवेल में फंसी महिला को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि बोरवेल में फंसी महिला की मौत हो चुकी है, क्योंकि बोरवेल से दुर्गन्ध आने की बातें कहीं जा रही हैं.