योग साधना शिविर की दो साध्वियों पर शनिवार को लुटेरों ने लोहे के रॉड से हमलाकर आश्रम से नकदी व दस्तावेज लूट कर भाग गए. हमले में घायल हुईं दो साध्वी क्रमशः महाराज ज्ञानेश्वरी बहन एवं साध्वी महाराज संगीता बहन पर लुटेरों ने लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे दोनों साध्वी गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर पहुंची कालंद्री थाना पुलिस ने दोनों साध्वियों को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की तफ्तीश में कर रही है और लुटेरे अभी भी उसकी पकड़ से बाहर हैं.
मामला कालंद्री थाना क्षेत्र के हालीवाडा गांव का है, जहां स्थित योग साधना शिविर केंद्र में घुसकर लुटेरों ने हमला किया. लुटेरों ने शिविर में मौजूद दोनों साध्वियों की आंख और सिर पर लोहे के रॉड से हमला कर घायल कर दिया. हालीवाडा गांव से कुछ दूरी पर स्थित तपोवन साधना आश्रम में लुटेरे दरवाजा तोड़कर घुसे. घायल साध्वियों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
साध्वी संगीता बहन ने बताया कि आश्रम के बाहर तेज आवाज़ आने पर बड़े माताजी ( साध्वीजी ) बाहर गई तो वहां मौजूद 6-7 लुटेरों ने माताजी को दबोच लिया और धक्का देकर आश्रम का दरवाजा खोल लिया और लोहे की रॉडर से माताजी पर हमला कर आश्रम में मौजूद नकदी समेत बहुत सारे दस्तावेज लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस चौकी सिलदर को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दो पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
कालंद्री थाना अधिकारी त्रिकमाराम ने बताया कि साध्वी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आश्रम आबादी से थोड़ा दूर बाहरी क्षेत्र में है इसलिए लुटेरों ने बेखौफ होकर आश्रम को अपना शिकार बनाया. उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल आरोपियों की पुलिस सारगर्मी से तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)