विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2025

Rajasthan News: जिला अदालत खोलने पर रार, कोटपूतली में वकीलों ने जलाया मुंडावर विधायक ललित यादव का पुतला

हाल ही में बने कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जिला न्यायालय की स्थापना को लेकर कोटपूतली और बहरोड़ बार एसोसिएशन आमने-सामने हैं.

Rajasthan News: जिला अदालत खोलने पर रार, कोटपूतली में वकीलों ने जलाया मुंडावर विधायक ललित यादव का पुतला

Kotputli- Behror News: मुंडावर विधायक ललित यादव के विधानसभा में दिए गए बयान के खिलाफ कोटपूतली बार एसोसिएशन में भारी नाराजगी देखी जा रही है. इस विरोध के चलते कोटपूतली बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विधायक ललित यादव के पुतले की शव यात्रा निकाली और शहर के आजाद चौक पर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका. अधिवक्ताओं का कहना है कि विधायक ने बहरोड़ में डीजे कोर्ट खोलने को लेकर जो बयान दिया है, वह अनुचित है और इससे कोटपूतली के वकीलों में गहरा आक्रोश है.

MLA ने दिया था कोटपूतली में डीजे कोर्ट खोलने को लेकर बयान  

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय सिंह ने विधायक ललित यादव पर सस्ती लोकप्रियता के लिए अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विधायक को इस तरह की बयानबाजी करने के बजाय अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए.  गौरतलब है कि विधायक ललित यादव ने विधानसभा में बहरोड़ कस्बे में डीजे कोर्ट खोलने की मांग को लेकर बयान दिया था, जिसे लेकर कोटपुतली बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में नाराजगी बढ़ गई. इसी के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में वकील उपस्थित रहे.

कोटपूतली और बहरोड़ बार एसोसिएशन आमने-सामने

हाल ही में बने कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जिला न्यायालय की स्थापना को लेकर कोटपूतली और बहरोड़ बार एसोसिएशन आमने-सामने हैं. जिला स्तरीय कार्यालयों कोटपूतली के पनियाला इलाके में स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है, जहां ज़मीन भी अलॉट की जा चुकी है. कोटपूतली बार एसोसिएशन जिला न्यायालय को भी वहीं खोलने की मांग कर रहा है, ताकि सभी कार्यालय एक ही स्थान पर हों और जनता को सुविधाएं मिलें.

''कम से कम एक बड़ा कार्यालय बहरोड़ में भी होना चाहिए''

दूसरी ओर बहरोड़ बार एसोसिएशन बहरोड़ कस्बे में जिला न्यायालय खोलने की मांग पर अड़ा हुआ है. उनका तर्क है कि जब अन्य जिला स्तरीय कार्यालय कोटपूतली में खोले जा रहे हैं, तो कम से कम एक बड़ा कार्यालय बहरोड़ में भी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें-अधिकारियों को बस में बैठाया और सड़क की जांच करने निकल पड़े कलेक्टर और SP, अफसरों को दी हिदायतें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close