आधुनिक दौर में जहां शादियों में हेलिकॉप्टर, लग्जरी कार और भव्य कैरावैन का प्रचलन बढ़ गया है, वहीं रामा ब्लॉक के भोरड़ा गांव में शुक्रवार को एक अनोखी और पारंपरिक शाही बारात देखने को मिली. जैन समाज के एक परिवार ने अपने पुत्र की बारात को पूरी तरह पारंपरिक अंदाज में निकालते हुए गांव की संस्कृति को फिर से जीवंत कर दिया.
दूल्हा विशेष रूप से सजाए ऊंट पर बैठा
दूल्हा विशेष रूप से सजाए गए ऊंट पर बैठा, जबकि बाराती आकर्षक और सजी-धजी ऊंट गाड़ियों में बैठे हुए चल रहे थे. गांव से लगभग 4 किलोमीटर तक बारात ऊंटों और ऊंट गाड़ियों पर चली, इसके बाद आगे का सफर वाहनों के माध्यम से किया गया.
लोगों ने मोबाइल में बनाया वीडियो और फाेटो
जैसे ही यह शाही बारात मुख्य सड़क पर पहुंची, गांव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. राहगीरों ने अपने वाहन रोककर इस अनोखे दृश्य के फोटो और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी इस अद्भुत पारंपरिक झांकी को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए.
ग्रामीण बोले- पुरानी पंरपरा को देखना सुखद
ग्रामीणों ने कहा कि आज के आधुनिक साधनों के बीच इस तरह की सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत देखना सुखद और यादगार अनुभव रहा. जैन समाज की इस पहल ने परंपराओं के संरक्षण और ग्रामीण जीवन की विरासत को फिर एक बार मजबूती से सामने रखा है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बैल से खेती करने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार देगी 30 हजार रुपए