विज्ञापन

Sachin pilot birthday: सचिन पायलट के 48वें जन्मदिन पर काटे 48 केक, आतिशबाजी कर युवाओं ने कहा-हैप्पी बर्थ डे

Rajasthan News: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का 48वां जन्मदिन फलौदी में अनोखे अंदाज में मनाया गया. जहां 48 केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गाया.

Sachin pilot birthday: सचिन पायलट के 48वें जन्मदिन पर काटे 48 केक,  आतिशबाजी कर युवाओं ने कहा-हैप्पी बर्थ डे
48 केक काटकर मनाया गया सचिन पायलट का जन्मदिन

Sachin pilot Birthday: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का 48वां जन्मदिन फलौदी में अनोखे अंदाज में मनाया गया. यहां बीते रविवार को पायलट के जन्मदिन के उपलक्ष पर चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला. कॉम्पीशन में भाग लेने वाली टीम महेश व्यास के जरिए बड़ी धूमधाम से मनाया गया. जहां एक दो नहीं  बल्कि 48 केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गाया. 

 युवाओं ने मिलकर 48 केक काटे

फालोदी के शेरसिंह स्टेडियम इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई. साथ ही सचिन पाइलट को उनके 48वें जन्मदिन की धमाकेदार बधाई दी गई. इस दौरान वहां मौजूद पीसीसी सचिव महेश व्यास ने बताया कि सचिन पायलट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शैतान सिंह स्टेडियम में वार्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसी मौके पर उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने मिलकर 48 केक काटे.

आतिशबाजी की रोशनी से जगमग हो उठा स्टेडियम

इस दौरान रात में आतिशबाजी की रोशनी से जगमग हो रहे स्टेडियम का नजारा देखते ही बन रहा था, जिससे ऐसा लग रहा था मानो रात में भी दिन हो गया हो. इस कार्यक्रम में फलौदी शहर के अलावा बाप, लोहावट, और देचू क्षेत्र से भी कांग्रेस कार्यकर्ता और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

 7 सिंतबर को मनाया गया सचिन पायलट का जन्मदिन

बता दें कि रविवार 7 सिंतबर को राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया में स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर परिसर में रविवार को सचिन पायलट ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया. सचिन पायलट दो बार सांसद और एक बार विधायक चुने जा चुके हैं. और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. फ़िलहाल वे टोंक से विधायक और कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी  है.

यह भी पढ़ें: Sachin Pilot: सचिन पायलट जन्मदिन के मौके पर सांवरिया सेठ में लेंगे संकल्प, किया बड़ा दावा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close