Rajasthan politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को टोंक में शहीद स्मारक का लोकार्पण किया. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि देश के युवा सेना में वेतन के लिए भर्ती नही होते हैं. वह तो देश के 140 करोड़ लोगों की रक्षा के लिए भर्ती होते हैं.
"वर्दी पहनने की खुशी को शब्दों से बया करना संंभव नहीं"
सचिन पायलट ने कहा, “सेना की वर्दी पहनने पर जो खुशी और सम्मान का अहसास होता है, वह शब्दों में बया करना संभव नहीं है.” पायलट ने NDA सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भले ही मोदी तीसरी बार पीएम बने हों पर यह सरकार खुलकर काम नहीं कर सकेगी.
"...यही बीजेपी का असली चेहरा"
कैबिनेट में एक भी मुस्लिम मंत्री नहीं बनाए जाने के सवाल पर पायलट ने कहा की यह कोई नई बात नहीं है. यही बीजेपी का असली चेहरा है, जो कि सही नहीं है. सचिन पायलट सोमवार को टोंक पहुंचे. उन्होंने 1 करोड़ 30 लाख की लागत से शहीदों की याद में बनाए गए शहीद स्मारक का लोकार्पण किया. सर्किट हाउस में जनसुनवाई की.
"देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता"
सचिन पायलट ने कहा, “हमारी फौज और हमारे देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. बांग्लादेश के युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सैनिकों को बंधक बनाया. गांधीवादी सोच के साथ उनकी रिहाई भी की.” पायलट ने पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारजन को विश्वास दिलाया कि शहीदों के परिवारों की हर समस्या के समाधान के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले में घायल जयपुर के पवन रोते हुए बोले- मेरे सामने पत्नी-बच्चे और सास-ससुर को मार डाला