Rajasthan Assembly By-elections Results: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए है. भाजपा ने 7 में 5 सीटों पर जीत हासिल की है. एक सीट कांग्रेस तो एक सीट भारत आदिवासी पार्टी को मिली है. उपचुनाव के नतीजों से भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. लेकिन कांग्रेस में सन्नाटा पसरा है. उपचुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंथन की बात कही है. वहीं अब इन नतीजे पर पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का रिएक्शन भी सामने आया है. सचिन पायलट ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सचिन पायलट ने कहा- दौसा के वोटरों का आभारी हूं
सचिन पायलट ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- राजस्थान विधानसभा उपचुनावों के परिणामों को विनम्रता से स्वीकार करते हैं. साथ ही, दौसा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा को विजयी होने पर शुभकामनाएं देता हूं. दौसा में जनता ने पुनः अपना अमूल्य आशीर्वाद दिया, विश्वास जताया, उसके लिए मैं समस्त मतदाताओं का आभारी हूं.
राजस्थान विधानसभा उपचुनावों के परिणामों को विनम्रता से स्वीकार करते हैं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 23, 2024
साथ ही, दौसा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी @BairwaDc जी को विजयी होने पर शुभकामनाएं देता हूं।
दौसा में जनता ने पुनः अपना अमूल्य आशीर्वाद दिया, विश्वास जताया, उसके लिए मैं समस्त मतदाताओं का आभारी…
दौसा में 2300 वोटों के अंतर से जीते कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा
मालूम हो कि दौसा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार दीनदयाल बैरवा (डीसी बैरवा) ने 2,300 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. दीनदयाल को 75,536 वोट मिले. यहां भाजपा के उम्मीदवार जगमोहन 73,236 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे. जगमोहन राज्य के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा के भाई हैं और उनकी हार को मीणा के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है. दौसा सीट कांग्रेस के विधायक मुरारी लाल मीणा के इस साल लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी.
यह भी पढ़ें - राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट जारी, 5 पर भाजपा, 1 पर कांग्रेस तो 1 पर BAP को मिली जीत