
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (cwc) के सदस्य सचिन पायलट प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार को ब्यावर के पास विजयनगर में मसूदा विधानसभा में आयोजित किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के परिणाम को तय करेगा, इसलिए सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर आम जनमानस के बीच जाएं और उनको पूरी जानकारी दें.

किसान महा सम्मेलन के दौैरान मंचासीन सचिन पायलट
पूरी तरह से फेल है भाजपा सरकार
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार केंद्र में फेल है और राजस्थान में विपक्ष की भूमिका में भी पूरी तरह फेल रही है. देश में टमाटर 200 रुपए किलो पहली बार भाजपा सरकार में बिका है, इतनी महंगाई कभी नहीं थी. राजस्थान में भाजपा के नेता आपस में लड़ रहे हैं यह किसी से छुपा नहीं है.
क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस ही विकल्प
राकेश पारीक मसूदा विधानसभा में छोटे से छोटे काम करने के लिए मुख्यमंत्री निवास से लेकर विधानसभा तक अपनी बात रखते हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र में हर कार्य परे करवाए जाते हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई लोगआएंगे, लोक लुभावनी घोषणा करेंगे. मगर किसी के झांसे में आप लोगों को नहीं आना है. अपने क्षेत्र के विकास कार्यों पर कांग्रेस पार्टी को जिताकर आगे बढ़ाना है.

किसान महा सम्मेलन में शामिल लोग
मसूदा विधानसभा के मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की की अपील
मसूदा विधानसभा के मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि आने वाले समय में भी भाईचारे और सद्भावना का ध्यान रखना है. किसान सम्मेलन से यह संदेश जाना चाहिए कि अजमेर जिले के मतदाता कांग्रेस पार्टी को जिताते आए हैं और आगे भी जिताते रहेंगे.
रात गई बात गई
सचिन पायल ने जनसभा को संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण कही कहा 'जो रात गई, वो बात गई.' ऐसा माना जा रहा है यह बात उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और उनके बीच हुए पुराने विवाद को लेकर कही.
मसूदा विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा
सचिन पायलट कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल होने के बाद लगातार गुर्जर बाहुल इलाके में जनसभा और महासम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने आज ब्यावर जिला बनने के बाद पहली बार विजयनगर में किसान महासम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान महासम्मेलन में आए कार्यकर्ता और पदाधिकारी द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि पायलय मसूदा विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं.