विज्ञापन

राजस्थान में 'पुष्पा' फिल्म की तर्ज पर चंदन की तस्करी, प्राइवेट बस में मिली एक क्विंटल से अधिक अवैध चंदन की लकड़ी

राजस्थान के कोटा पुलिस ने एक चंदन तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली हैं. कोटा की रानपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर प्राइवेट बस की डिग्गी में तलाशी के दौरान 125 किलो अवैध चंदन की लकड़ी पकड़ी हैं.

राजस्थान में 'पुष्पा' फिल्म की तर्ज पर चंदन की तस्करी, प्राइवेट बस में मिली एक क्विंटल से अधिक अवैध चंदन की लकड़ी
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan Sandalwood Smuggling: हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा-2' रिलीज हुई है. यह फिल्म चंदन तस्करी से जुड़ा है, जिसमें चंदन की लकड़ी की तस्करी की अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. कुछ ऐसा ही तरीका राजस्थान में भी चंदन की लकड़ी की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया गया है. हालांकि चंदन की तस्करी करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया और चंदन की लकड़ी भी बरामद की गई है.

कोटा में प्राइवेट बस से मिली चंदन की लकड़ी

राजस्थान के कोटा पुलिस ने एक चंदन तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली हैं. कोटा की रानपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर प्राइवेट बस की डिग्गी में तलाशी के दौरान 125 किलो अवैध चंदन की लकड़ी पकड़ी हैं. चंदन की लकड़ी तीन कट्टों में भरकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने जयपुर निवासी आरोपी अब्दुल हमीद को अवैध चंदन की तस्करी करते गिरफ्तार किया है.

बता दें, सामान्य चंदन की लकड़ी की कीमत 5 से 6 हजार रुपये किलो होती है. जबकि खास चंदन की लकड़ी हो तो कीमत 35 हजार रुपये किलो भी होती है. 
Add image caption here

Add image caption here

आंध्र प्रदेश की प्रावेट बस में मिली चंदन की लकड़ी

पुलिस अब इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपों से पूछताछ कर रही है. रानपुर थाने के थाना अधिकारी मांगेलाल ने बताया कोटा झालावाड़ हाईवे पर जगपुरा चौकी के पास चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान ही आंध्र प्रदेश नंबर की प्राइवेट बस को जब रोका गया और उसकी डिग्गी में जब चेक किया तो चंदन की लड़कियों से भरे तीन कट्टे मिले. जिसमें एक क्विंटल (125 किलो 640 ग्राम) चंदन की लकड़ी मिली है. काटो के बारे में पूछताछ की तो मूलत है उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला अब्दुल हमीद संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने कहा कि उसकी जयपुर में हवन सामग्री की दुकान है. चंदन की लकड़ी के बारे में लाइसेंस के बारे में पूछताछ की तो लाइसेंस भी अब्दुल हमीद के पास नहीं मिला.

फिलहाल पुलिस ने चंदन की लकड़ी से भरे तीनों कट्टे बरामद कर लिए हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह कहां से चंदन की लकड़ी लेकर आ रहा था और इसके तार कहां से जुड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: राजस्थान में थाना प्रभारी कर रहे भ्रष्टाचार, 2 दिन में एसीबी ने दो थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close