विज्ञापन

Rajasthan Politics: "आदिवासी लड़कियों की शादी मुस्लिमों से कराने वालो को मार देना", सरपंच ने मंच से किया ऐलान 

Rajasthan Politics: भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत ने सरपंच कांतिलाल के खिलाफ FIR कराने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सरपंच धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. 

Rajasthan Politics: "आदिवासी लड़कियों की शादी मुस्लिमों से कराने वालो को मार देना", सरपंच ने मंच से किया ऐलान 

Rajasthan Politics: चौरासी विधानसभा में सोमवार (11 नवंबर) को भाजपा और भारत आदिवासी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई. उप-चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को चौरासी विधानसभा के कुआ में बीजेपी की जनसभा थी. सीएम भजनलाल शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के लिए सभा की. सभा में चिखली पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बडगामा के सरपंच कांतिलाल ने BAP की नीति पर कटाक्ष किया.  उन्होंने मंच से कहा, "भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने लोकसभा चुनाव से पहले बयान जारी करते हुए कहा था कि आदिवासी लडकियों की शादी मुस्लिम समाज के लडकों के साथ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे आदिवासी समाज को बरगलाने वाले लोगों को मार देना चाहिए. आदिवासी समाज की लड़कियों की शादी मुस्लिम समाज से नहीं होगी."

रोत ने कहा-सरपंच पर कराएंगे FIR

सरपंच कांतिलाल के बयान के बाद सोमवार (11 नवंबर) देर शाम को BAP सांसद राजकुमार रोत ने कहा, "मैने ऐसा बयान नहीं दिया." उन्होंने भाजपा समर्थित सरपंच कांतिलाल के बयान पर विरोध किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आचार संहित का उल्लंघन किया है. उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी. 

चुनाव में बीजेपी और बीएपी का सीधा मुकाबला 

चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन BAP के प्रत्याशी अनिल कटारा और भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है. पूरे उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत के समर्थन में कोई बड़ा नेता प्रचार के लिए नहीं आया. बीएपी और बीजेपी के बीच जुबानी हमला तेज हो गया है. दोनों पार्टी एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही है. 

सरपंच कांतिलाल अपने बयान पर डटे 

सरपंच कांतिलाल ने अपने बयान पर डटे हैं. उन्होंने कहा कि सांसद राजकुमार रोत ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि आदिवासी लड़कियों को मुस्लिम से शादी करनी चाहिए.  इसका वो खुद विरोध करते हैं.  हम आदिवासी समाज में ही लडकियों की शादी कराएंगे. राजकुमार रोत कौन होता है, जो हमें दूसरे धर्म में शादी करने की सलाह देते हैं.  

यह भी पढ़ें: राजस्थान में थम गया उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर, आज से घर-घर जाकर मतदान की अपील करेंगे उम्मीदवार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close