
Rajasthan News: सवाई माधोपुर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी फॉरेस्ट गार्ड को पकड़कर पिटाई कर दी. लहूलुहान हालत में फॉरेस्ट गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर पुलिस हिरासत में उसका इलाज चल रहा है. उधर आरोपी से खुद को बचाने के लिए पीड़िता ने कुएं में छलांग लगा दी, जिससे वह भी घायल हो गई. पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश पर आरोपी फॉरेस्ट गार्ड के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
शौच को गई थी नाबालिग
जानकारी के मुताबिक, आरोपी फॉरेस्ट गार्ड केश गुर्जर रणथंभौर नेशनल पार्क के फलोदी रेंज की कालीभाट वन चौकी पर तैनात है. सोमवार को पास में स्थित एक तालाब के पास शौच जाते हुए एक नाबालिग लड़की को फॉरेस्ट गार्ड मुकेश गुर्जर ने पकड़ लिया और जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया.
घबराकर नाबालिग कुएं में कूदी
जिस पर नाबालिग लड़की घबराकर खुद को बचाने के लिए कुएं में कूद गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने फॉरेस्ट गार्ड की हरकत से आक्रोश में आकर उसकी जमकर धुनाई कर डाली. लहू लुहान गंभीर हालत में फॉरेस्ट गार्ड मुकेश गुर्जर को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर हालत गंभीर होने पर फॉरेस्ट गार्ड मुकेश गुर्जर को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
वहीं दूसरी ओर कुएं में गिरने से घायल हुई नाबालिग पीड़िता को भी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने उसके बयान भी दर्ज किए. पीड़िता के परिजनों द्वारा रवांजना डूंगर थाने में फॉरेस्ट गार्ड मुकेश गुर्जर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया गया है, जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: नाबालिग से रेप करने वालों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने डेढ़ लाख का जुर्माना भी लगाया