Sawai Madhopur SP Action: सवाई माधोपुर की पुलिस अधीक्षक (SP) ममता गुप्ता ने SI सहित 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. डीएसटी की पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया है. SP ने सवाई माधोपुर जिला विशेष टीम (डीएसटी) के पुलिस उपनिरीक्षक पंजाब सिंह सहित 4 कांस्टेबल और एक चालक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया.
इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई को अवैध बजरी परिवहन संलिप्तता से जोड़कर देखा जा रहा है. एसपी ने आदेश में इनके खिलाफ जांच लंबित होने का हवाला दिया है. डीएसटी के उप निरीक्षक पंजाब सिंह, कांस्टेबल उदयराज, त्रिलोक चंद, अखिलेश कुमार, अणदाराम और चालक कांस्टेबल इकरार अहमद के खिलाफ जांच के आदेश प्रस्तावित हैं. इन्हें सस्पेंड करने का आदेश दे दिया.
ममता को राजस्थान का लेडी सिंंघम भी कहा जाता है
ममता गुप्ता की गणना तेजतर्रार महिला आईपीएस अफसरों में होती है. ममता को राजस्थान का लेडी सिंघम कहा जाता है. गंगापुर सिटी के एसपी के अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ सवाई माधोपुर जिले का एसपी का मिला है.
यह भी पढ़ें: 'लाल फीताशाही खत्म करके रेड कारपेट बिछाने का काम किया', राइजिंग राजस्थान समिट में बोले मंत्री राठौड़