
Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र की बनास नदी स्थित डिडायच रपट के पास अवैध खनन रोकने गई पुलिस और बजरी माफियाओं में संघर्ष हो गया. इस दौरान पुलिस की मार से एक ग्रामीण ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई, जिससे आक्रोशित बजरी माफियाओं ने पुलिस द्वारा काम में ली जा रही एक प्राइवेट गाड़ी में आग लगा दी और फिर जबरदस्त पथराव करते हुए पुलिसकर्मियों को वहां से दौड़ा दिया. माहौल खराब होने से पुलिस की टीम को बनास नदी में जान बचाकर भागना पड़ा.
मृतक के शव को साथ ले आए पुलिसकर्मी
यह पूरी कार्रवाई सीओ ग्रामीण के नेतृत्व में हुई. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि बजरी माफिया ने पुलिस को देखते ही हमला कर दिया था, जिस वजह से पुलिसकर्मियों ने डंडे से उन पर पलटवार कर दिया. इसी दौरान बजरी परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. चौथ का बरवाड़ा थाना अधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि माहौल बिगड़ने पर सभी पुलिस अधिकारी चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने लौट आए. वे अपने साथ मृतक ट्रैक्टर चालक के शव को लाने में भी कामयाब हो गए, जिसे इस वक्त जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

जलती हुई पुलिस की प्राइवेट कार.
Photo Credit: NDTV Reporter
रेड करने गई टीम से मिलने पहुंचे बड़े अधिकारी
घटना के बाद गुस्साए बजरी माफियाओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अब मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. घटना के बाद रात में ही ASP सहित पुलिस के अन्य बड़े अधिकारी चौथ का बरवाड़ा पहुंचे और थाने में ही रेड करने गए सभी अधिकारियों से बातचीत की. हालांकि रात में वारदात वाली जगह माहौल बिगड़ा होने की वजह से कोई भी वहां नहीं गया.
ये भी पढ़ें:- जयपुर में खुली जेल योजना पर लगी 'सुप्रीम' मुहर, SC ने राजस्थान सरकार को दिया ये आदेश
ये VIDEO भी देखें