
Dangal at Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर से 64 KM दूर खंडार उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालेर कस्बे में अष्टभुजा देवी माता मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय के साथ-साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश के नामी पहलवानों के साथ 4 महिला पहलवानों ने भाग लिया और अखाड़े में अपना दमखम दिखाया. इस प्रतियोगिता को देखने के लिए स्थानीय दर्शकों ने प्राकृतिक स्टेडियम के चारों तरफ से हूटिंग कर पहलवानों का मनोबल बढ़ाया.
दंगल देखने के लिए जमा हुए हजारों लोग
मेले में आयोजित रोमांचक कुश्ती मुकाबलों को देखने के लिए पहाड़ी पर दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई. दूर से देखने पर यह स्टेडियम जैसा लग रहा था. कस्बे के लोगों में कुश्ती के प्रति इतना जुनून था कि वे गर्मी और चिलचिलाती धूप की परवाह किए बिना रोमांचक कुश्ती मुकाबलों को देखने के लिए डटे रहे.
इन मुकाबलों ने बांधा समां
इस दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही. इसमें एक के बाद एक रोमांचक कुश्ती मुकाबले देखने को मिले. इस दंगल में दिल्ली की पहलवान अवनीत कौर ने अलवर की पहलवान मुकुल को रिंग में हराकर जीत हासिल की.अवनीत कौर को दर्शकों से खूब प्रशंसा मिली.
पहलवान मानसिंह श्यामोली ने जीता दंगल केसरी का खिताब
महिला पहलवान अवनीत कौर ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है. इससे पहले वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलकर प्रतियोगिता जीत चुकी हैं. इसी तरह पलवल हरियाणा की महिला पहलवान तमन्ना और दिल्ली की महिला पहलवान हीना बेनीवाल के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें तमन्ना विजेता रहीं। इस दंगल की अंतिम कुश्ती पहलवान मानसिंह श्यामोली और भरतपुर के पहलवान श्याम के बीच हुई, जिसमें दंगल केसरी का खिताब पहलवान मानसिंह श्यामोली ने जीता.
72 पहलवानों ने लिया हिस्सा
दूसरी विशेष कुश्ती में अलवर के काडा पहलवान और रोहतक के देवा पहलवान के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें देवा पहलवान ने अलवर के काडा पहलवान को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया.इसी प्रकार तीसरी कुश्ती में संजय पहलवान हरियाणा व अजय पहलवान अलवर के बीच कुश्ती हुई. जिसमें संजय हरियाणा ने अजय पहलवान अलवर को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया.कुश्ती प्रतियोगिता में 72 पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें 36 कुश्तियां आयोजित की गई.
पहलवानों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
ग्राम पंचायत के तत्वावधान में विजेता व उपविजेता पहलवानों को अतिथियों ने माला व साफा पहनाकर व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रथम विजेता को 5100 रुपए, द्वितीय विजेता को 3100 रुपए व तृतीय विजेता को 2100 रुपए व अन्य विजेता पहलवानों को 500 रुपए से लेकर 1100 रुपए तक नकद पुरस्कार दिए गए.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान के 3 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी, IMD ने कहा- 'आज बारिश से मिलेगी कुछ राहत'