विज्ञापन

Rajasthan: 'SDM कंपनियों के मुनीम बने बैठे हैं' सांसद ने कलेक्टर टीना डाबी के सामने लगाए अधिकारियों पर आरोप 

Tina Dabi: 17 मई को बाड़मेर में शिव के एक गांव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प होती दिखाई दे रही है. इसके बाद एक महिला को हिरासत में लिया गया था.

Rajasthan: 'SDM कंपनियों के मुनीम बने बैठे हैं' सांसद ने कलेक्टर टीना डाबी के सामने लगाए अधिकारियों पर आरोप 
बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी और सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच बहस हो गई.

Barmer News: बाड़मेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जिला मुख्यालय पर हुई एक बैठक में जिला कलेक्टर टीना डाबी से कहा कि इलाके में जो सोलर और विंड एनर्जी कंपनियां हैं, उनके साथ कई रिटायर अधिकारी काम कर हैं, जो लोगों को धौंस दिखा रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि लोगों को मुआवज़ा नहीं मिल रहा है, बल्कि उल्टा यह हो रहा है कि SDM कंपनियों का पक्ष ले रहे हैं, SDM कंपनी के मुनीम बन रहे हैं, आप उन्हें पाबंद कीजिए. 

इस पर टीना डाबी ने कहा कि, ऐसा नहीं हुआ है, इस बीच कुछ लोग यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, ''अधिकारी सरकार की ज़मीन तो खाली नहीं करवा पा रहे, लोगों पर रौब दिखा रहे हैं''

अधिकारियों पर लगते रहे हैं आरोप 

गौरतलब है कि राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में सोलर और विंड एनर्जी की कई कंपनियां काम कर रही हैं. इन पर स्थानीय लोग कई तरह के आरोप लगाते रहते हैं, जिसमें सही वक़्त पर मुआवज़ा न मिलना, और अधिकारियों द्वारा आम जनता को परेशान करना भी शामिल हैं. 

ग्रमीणों और पुलिस के बीच झड़प का वीडियो हुआ था वायरल 

17 मई को बाड़मेर में शिव के एक गांव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों के बीच झड़प होती दिखाई दे रही है. इसके बाद एक महिला को हिरासत में लिया गया था. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने महिला को हिरासत में लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस थाने का घेराव किया था और बड़ी संख्या में लोगों के साथ धरने पर बैठ गए थे . 

बताया जा रहा है कि शिव थाना पुलिस ने मनिहारी गांव में हाईटेंशन लाइन के पोल लगाने में बाधा डालने के आरोप में महिला सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. जिस पर शिव विधायक ने पुलिस पर निजी कंपनियों की शह पर किसानों के दुर्व्यवहार करने और बिना मुआवजा दिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से जमीन हड़पने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें - SI भर्ती 2021 रद्द होगी या नहीं? आज राजस्थान सरकार लेगी अंतिम फैसला! सब-कमेटी की 11 बजे मीटिंग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close