
Holika Dahan 2025: राजसमंद स्थित पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में आज भव्य होली महोत्सव मनाया जाएगा. राजभोग दर्शन के दौरान तिलकायत की आज्ञानुसार श्रीजी प्रभु को गुलाल, अबीर और चंदन चौवा अर्पित कर विशेष सेवा की जाएगी. भक्तगण श्रीजी प्रभु को लाड लड़ाएंगे और सांयकालीन शयन दर्शन में तिलकायत, विशाल बावा श्रीजी प्रभु एवं लाडले लाल प्रभु की गुलाल से दाढ़ी रंगेंगे. यह संपूर्ण पुष्टि सृष्टि में होली खेलने का संकेत और संदेश होगा.
चार विशेष राजभोग दर्शन किए जाएंगे
शुक्रवार को डोलोत्सव के दौरान प्रातः 6:47 बजे भद्रा समाप्त होने के साथ ही होली मंगरा स्थित श्रीजी प्रभु की भव्य होली का प्रारंभ किया जाएगा. इसके बाद राजभोग दर्शन में श्रीजी प्रभु को चंदन की पत्तियों से निर्मित झूले (डोल) में विराजित किया जाएगा, जहां निधि स्वरूप श्री मदन मोहन जी एवं लाडले लाल को तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा डोल झुलाएंगे. इस अवसर पर चार विशेष राजभोग दर्शन किए जाएंगे. वहीं, धुरंडी के दिन शुक्रवार को ही शयन दर्शन में बादशाह की सवारी निकाली जाएगी, जो भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण होगी.
रसिया और सखी गीतों की प्रस्तुति देकर भक्ति का रंग घोल रही है
होलाष्टक के दौरान मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों पर अबीर और गुलाल उड़ाकर होली की बधाई दी जा रही है. राजभोग दर्शन के समय बृजवासी रसिया गण प्रस्तुत कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं. इस पावन अवसर पर मथुरा और वृंदावन से आई कीर्तन मंडलियां रसिया और सखी गीतों की प्रस्तुति देकर भक्ति का रंग घोल रही हैं. गुजरात और महाराष्ट्र से हजारों श्रद्धालु ठाकुर जी के साथ होली खेलने के लिए मंदिर पहुंचे हैं.
मंदिर द्वारा उड़ाए गए गुलाल और अबीर को अपने मस्तक पर लगाने के लिए भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. होली के मस्ती भरे रसिया गीतों पर भक्त नाचते-गाते हुए एक-दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें - 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में नक़ल करते पकड़े गए छात्र, RBSE ने कहा- रोका जाएगा परिणाम