Kokilaben Ambani Birthday: राजस्थान में श्रीनाथजी मंदिर का प्रतिष्ठा विश्व विख्यात है. यहां नेता, अभिनेता या व्यापारी सभी लोग यहां मन्नत मांगने और आशीर्वाद लेने आते हैं. ऐसे में रिलायंस समूह की प्रमुख और श्रीनाथजी मंदिर मण्डल बोर्ड की उपाध्यक्षा कोकिला बेन अपना 89वां जन्मदिन शनिवार को नाथद्वारा स्थित पुष्टि मार्गीय प्रधान पीठ श्रीनाथजी की हवेली में मनाएंगी. इस अवसर पर बाल स्वरूप श्रीनाथजी प्रभु को अनूठे श्रृंगार में सजाकर 56 भोग धराया जाएगा. रिलायंस समूह की तरफ से 56 भोग मनोरथ करवाया जा रहा है. कोकिला बेन ने शुक्रवार देर शाम नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथ जी के दर्शन किए. साथ ही कोकिला बेन रात्रि विश्राम धीरज धाम में करेंगी.
कोकिला बेन के जन्मदिन पर कार्यक्रम
जन्मदिन के आयोजन को लेकर श्रीनाथजी प्रभु की हवेली में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. हवेली के मोती महल को फूलों से सजाया गया है. माना जा रहा है कि रिलायंस समूह के परिवार के कई सदस्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नाथद्वारा पहुंच सकते हैं.
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में शनिवार को श्रीजी प्रभु में होने वाले श्रीजी प्रभु के भव्य 56 भोग मनोरथ के अवसर पर श्रीजी प्रभु की सेवा में गोस्वामी विशाल बावा शुक्रवार शाम नाथद्वारा पहुंचे. श्रीनाथजी मंदिर मंडल की उपाध्यक्ष कोकिला बेन के जन्मदिन के अवसर पर रिलायंस ग्रुप द्वारा यह 56 भोग का मनोरथ कराया जा रहा है.
श्रीजी प्रभु को लगाए जाएंगे 56 भोग
शनिवार को होने वाले प्रभु के भव्य 56 भोग मनोरथ में श्रीजी प्रभु में श्री लाडले लाल श्री नवनीतप्रियाजी श्रीजी प्रभुश्रीजी प्रभु में श्री लाडले लाल श्री नवनीतप्रियाजी श्रीजी प्रभु में पधारेंगे. जहां विशाल बाबा प्रभु को 56 भोग लगाए जाएंगे.
विशाल बावा के नाथद्वारा पहुंचने पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल के सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, संपदा अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, समाधानी उमंग मेहता, ओम प्रकाश जलंधरा, जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, मोती महल निगरा गोपी वर्मा, प्रतीक, आशीष, देवेश, दिव्या ने अगवानी की. इस दौरान कई वैष्णव जन मौजूद थे.