
SI Paper Leak Case 2021: एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में डमी कैंडिडेट बनने के आरोपी एसडीएम रहे हनुमानराम से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं. आरोपी एसडीएम सिर्फ एसआई भर्ती परीक्षा में ही नहीं बल्कि, कई और भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बनकर बैठा है. SOG से पूछताछ में पता चला है कि हनुमानराम पटवारी भर्ती परीक्षा, ग्राम सेवक और शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर बैठा. एसओजी से पूछताछ में उसने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बनकर बैठा.
कोचिंंग माफियाओं के संपर्क में था SDM
हालांकि, एसओजी के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं, जिससे यह पता चला है कि एक नेटवर्क के जरिए हनुमानराम ने भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी. वह कुछ कोचिंग माफियाओं के संपर्क में था, जिन्होंने उसे कई कैंडिडेट के बदले डमी कैंडिडेट बनने का ऑफर दिया था. एसओजी की टीम अब इसकी भी जांच कर रही है कि यह माफिया हनुमानराम के अलावा और किन किन लोगों को डमी कैंडिडेट बनने का लालच देते थे. साथ ही उन लोगों पर भी एसओजी की नजरें हैं, जो डमी कैंडिडेट के सहारे परीक्षाओं में पास हुए और अब सरकारी नौकरी में हैं.
16 अप्रैल तक रिमांड पर SDM
हनुमानराम 16 अप्रैल तक रिमांड पर है. उससे पूछताछ में और अहम खुलासे हो सकते हैं. एसओजी की टीम रविवार को उसे लेकर जोधपुर भी पहुंची. एसओजी 16 अप्रैल के बाद उसे फिर से रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. ताकि आरोपी से और ज्यादा जानकारियां जुटाई जा सके.
9 अप्रैल को गिरफ्तार हुआ था SDM
SOG की टीम ने बुधवार (9 अप्रैल) को जैसलमेर के फतेहगढ़ के SDM हनुमानराम को गिरफ्तार किया था. आरापे है कि SDM हनुमान राम ने SI भर्ती परीक्षा 2021 में डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दी थी. SDM हनुमानराम के बारे में नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा ने खुलासा किया था, जिसे जोधपुर रेंज पुलिस ने SOG को सौंपा था.
हनुमानराम को RAS एग्जाम में आया था 22वां रैंक
RAS परीक्षा 2021 में हनुमान राम ने सफलता हासिल की थी. उसने इस परीक्षा में 22वां रैंक हासिल किया था. इससे पहले हनुमान राम साल 2018 में सांख्यिकी विभाग में भी चयनित हुआ था. इसी दौरान उसने RAS परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसने दूसरे प्रयास में RAS परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 22वां रैंक पाया था. हनुमान राम की जगहों पर SDM के रूप में सेवाएं दे चुका है. हनुमान राम फतेहगढ़ में 11 फरवरी 2025 से SDM पद को संभाल रहा है. जबकि पहले चितलवाना, बागोड़ा और शिव में भी वह SDM पद को संभाल चुका है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में 6 दिन से बह रहा पानी, कार्यालय में लटक रहा ताला; जंगल और फार्म हाउस में घुटने तक भरा पानी