
Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है. मौसम विभाग ने 6 अप्रैल से लू चलने का अलर्ट जारी किया है. लेकिन गर्मी के साइड इफेक्ट्स पहले ही नजर आने लगे हैं. 'शिक्षा नगरी' कोटा में 2 दिन में 3 वाहन ने सड़क पर दौड़ते हुए आग पकड़ ली है. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन 3 में से दो वाहन बुरी तरह जलकर राख हो गए हैं. यह नजारा देख लोग भी हैरान हैं.
पहला केस- सिटी बस में आग

कोटा शहर में शुक्रवार सुबह एक सिटी बस में भीषण आग लग गई थी. यह घटना नयापुरा इलाके में उस वक्त हुई जब सिटी बस स्टेशन से नयागांव जा रही थी. उस वक्त सिटी बस में करीब 15 से 20 सवारियां मौजूद थीं. आग लगने के बाद ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को अदालत चौराहे के पास एक खाली जगह पर रोका और सभी सवारियों को जल्दी से नीचे उतार दिया. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर आई और उन्होंने आग पर काबू पा लिया. लेकिन बस पूरी तरह जल गई.
दूसरा केस- रोडवेज बस में आग

अनंतपुरा से एरोड्रम चौराहे की तरफ आ रही सिटी बस में भी चिंगारी उठी, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से तत्काल आग पर कंट्रोल कर लिया गया. बस जलने से बच गई. यहां भी आग की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाई. चिंगारी उठते देख ड्राइवर ने बस में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया था.
तीसरा केस- कार में लगी आग

कोटा में शनिवार दोपहर किशोर सागर तालाब के पास सड़क पर दौड़ती एक लग्जरी कार अचानक आग का गोला बन गई. यह देख रोड के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जमा हो गई. वाहन थम गए. तभी सब्जी मंडी फायर स्टेशन से दमकल पहुंची और उसने आग पर काबू पाया. वाहन चालक एडवोकेट अपने घर से अदालत की ओर जा रहे थे. इस दौरान ही कर के ब्रेक फेल हुए और अचानक कार के अगले हिस्से में से धुआं निकलने लगा और थोड़ी देर में कर आपका गोला बन गई. गनीमत यह रही कि समय रहते वाहन चालक कर से बाहर निकल आया वरना, बड़ा हादसा हो सकता था.
गर्मी में गाड़ी में आती हैं ये समस्याएं- टायर फटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.
- कार का इंजन जल्दी गर्म हो जाता है.
- कार की बैटरी संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं.
- कार का इंटीरियर जल्दी गर्म हो जाता है.
ये भी पढ़ें:- जिस जेल से सीएम भजनलाल को दो बार मिली धमकी, वहां फिर मिला मोबाइल
ये VIDEO भी देखें