
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नीट परीक्षा में कम नंबर आया तो 20 वर्षीय एक लड़की घर छोड़कर चली गई. इसके बाद परिजन करीब एक महीने तक उसे तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. महीनेभर बाद जब लड़की ने भारतीय सेना में अधिकारी अपने पिता को फोन किया तो उसकी लोकेशन अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मिली. पंजाब पुलिस ने लड़की दस्तयाब कर लिया है.
घर वालों से लड़की ने बोला झूठ
जानकारी के अनुसार, सीकर निवासी 20 साल की लड़की ने नीट की परीक्षा दी थी. हालांकि, रिजल्ट में काफी कम नंबर आए. कम नंबर आने पर लड़की को लगा कि घरवाले उसे डांटेंगे. ऐसे में उसने घरवालों को कह दिया कि उसके अच्छे नंबर आए हैं, लेकिन जब काउंसलिंग का समय आया तो युवती को डर लगा कि उसका झूठ पकड़ा जा सकता है.
एक महीने तक तलाश करती रही पुलिस
ऐसे में वह बीते 25 जुलाई को घर छोड़कर चली गई. पहले ट्रेन रेवाड़ी पहुंची, फिर वहां से दिल्ली, फिर हरिद्वार और हरिद्वार से पठानकोट और फिर वहां से अमृतसर पहुंच गई. इधर लड़की के घर छोड़कर जाने के बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गई. पुलिस भी करीब एक महीने तक उसकी तलाश करती रही, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला.
अमृतसर में लंगर सेवा से भरा पेट
इसके बाद लेह में तैनात आर्मी ऑफिसर पिता विपिन कुमार ने वीडियो के माध्यम से सीकर पुलिस पर सवाल उठाए, इस बीच करीब एक महीने बाद घर छोड़कर गई लड़की ने अपने पिता को कॉल किया, जिस पर उसके अमृतसर के गोल्डन टेंपल में होने की बात पता चली. अमृतसर में लंगर में सेवा करके उसने अपना पेट भरा. रात के समय स्वर्ण मंदिर में ही रुकती थी. हरिद्वार में पेट भरने के लिए उसने तिलक लगाने का भी काम किया था.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: अगर ये SI बन जाते, तो थानों पर राज करते तस्कर, माफ़िया और हत्यारे; SOG के बड़े ख़ुलासे
Rajasthan: ब्रेन डेड के बाद 19 साल के रोहित ने तीन ज़िंदगियों को दी नई उम्मीद, लीवर-किडनी किए गए दान