
Sikar News: सीकर जिले के सबसे प्रसिद्ध खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए अगर आप दूर-दूराज के इलाकों से आ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है. शहर से महज 43 किलोमीटर दूर खाटू गांव में बना है बाबा श्याम का मंदिर जहां भगवान कृष्ण और बर्बरीक की पूजा होती है.यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. नए साल पर भी लोग बाबा श्याम के दर्शन के लिए 14 लाइनों में खड़े रहे. तब से हो रहे लगातार दर्शनों में थोड़ी रूकावट आने वाली है क्योंकि दो दिन भक्तगण बाबा श्याम के दर्शनों का लाभ नहीं उठा पाएंगे. सोमवार 6 और 7 तारीख मंगलवार को बाबा श्याम के दर्शन नहीं होंगे.
दो दिन रहे बाबा श्याम के कपाट बंद
दरअसल, इस दौरान अमावस्या पर स्नान के बाद मंगलवार 7 तारीख को बाबा श्याम की विशेष पूजा-अर्चना और तिलक श्रृंगार किया जाएगा. इसके चलते दिनभर बाबा श्याम के पट बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि विशेष सेवा पूजा के चलते सोमवार 6 जनवरी को रात 9:30 बजे पट बंद कर दिए जाएंगे. 7 जनवरी को श्याम बाबा के तिलक श्रृंगार के बाद शाम 5 बजे मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बाबा श्याम के पट खुलने के बाद ही खाटू धाम पहुंचें.

श्री श्याम मंदिर कमेटी की तरफ से जारी सूचना
Photo Credit: website
नए साल पर खाटू श्याम में उमड़ा था भक्ति का सैलाब
नए साल के पहले दिन सीकर के खाटूश्याम मंदिर में भक्ति की लहर उमड़ पड़ी। नए साल के पहले दिन स्थानीय लोगों सहित आस-पास के इलाकों और देश-प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा शयन के दर्शन किए. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि श्रद्धालुओं ने 14 लाइनों में खड़े होकर पूजा-अर्चना और मंदिर में दर्शन कर नए साल की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train: 180 KM की हाई स्पीड से दौड़ी वंदेभारत, गिलास से नहीं गिरी पानी की एक बूंद; Watch video