
Rajasthan News: सीकर जिले के शिवसिंहपुरा हाउसिंग बोर्ड की एक अनोखी घटना ने साबित कर दिया कि “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.” यहां एक सांड ने स्कूल संचालक की सांप से जान बचाई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे दिलचस्प तरीके से साझा कर रहे हैं.
चबूतरे पर बैठा था स्कूल संचालक
24 मार्च की रात करीब 10:30 बजे शिवसिंहपुरा के निवासी और स्कूल संचालक संजय बारी अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे. इसी दौरान एक काले रंग का, करीब 4-5 फीट लंबा जहरीला सांप सांप उनके पास आने लगा. जैसे ही सांप उनके नजदीक पहुंचा, संजय की नजर उस पर नहीं पड़ी.
सांड की आहट से सांप भागा
ठीक उसी समय, रास्ते से एक सांड गुजर रहा था. सांड के पैरों की आवाज सुनकर सांप डर गया और तुरंत दिशा बदलकर नाले की ओर भाग गया. इस तरह संजय बारी की सांप के डसने से जान बच गई.
सीकर : शिवसिंहपुरा हाउसिंग बोर्ड में सांड ने फरिश्ता बन सांप से बचाई स्कूल संचालक की जान #Rajasthan | #ViralVideo pic.twitter.com/NIXQ4XRDun
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 27, 2025
वीडियो हो रहा वायरल
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे सांड की आहट से सांप वापस लौट गया. लोग इस घटना को अनोखा और प्रेरणादायक मानते हुए टिप्पणियां कर रहे हैं.
सच हुई कहावत
यह घटना दर्शाती है कि कभी-कभी विपरीत परिस्थितियों में अनपेक्षित मदद मिल जाती है. “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” कहावत इस घटना पर पूरी तरह सटीक बैठती है. इस अद्भुत वाकये ने लोगों के दिलों को छू लिया है.
यह भी पढ़ें- कोटा को मिली नई ट्रेन की सौगात, अप्रैल में होगा शुभारम्भ; मई में मिलेगा 12 कोच का मैमो रैक