विज्ञापन

मोबाइल देख रहे शख्स के साथ होने वाली थी अनहोनी, सांड ने बचाई जान; वीडियो वायरल

सीकर जिले के शिवसिंहपुरा हाउसिंग बोर्ड में एक अनोखी घटना सामने आई. जहां एक सांड ने जहरीले सांप से स्कूल संचालक की जान बचाई. सांप यह घटना 24 मार्च की रात 10:30 बजे हुई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मोबाइल देख रहे शख्स के साथ होने वाली थी अनहोनी, सांड ने बचाई जान; वीडियो वायरल
सांड ने बचाई युवक की जान.

Rajasthan News: सीकर जिले के शिवसिंहपुरा हाउसिंग बोर्ड की एक अनोखी घटना ने साबित कर दिया कि “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.” यहां एक सांड ने स्कूल संचालक की सांप से जान बचाई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे दिलचस्प तरीके से साझा कर रहे हैं.

चबूतरे पर बैठा था स्कूल संचालक

24 मार्च की रात करीब 10:30 बजे शिवसिंहपुरा के निवासी और स्कूल संचालक संजय बारी अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे. इसी दौरान एक काले रंग का, करीब 4-5 फीट लंबा जहरीला सांप सांप उनके पास आने लगा. जैसे ही सांप उनके नजदीक पहुंचा, संजय की नजर उस पर नहीं पड़ी.

सांड की आहट से सांप भागा

ठीक उसी समय, रास्ते से एक सांड गुजर रहा था. सांड के पैरों की आवाज सुनकर सांप डर गया और तुरंत दिशा बदलकर नाले की ओर भाग गया. इस तरह संजय बारी की सांप के डसने से जान बच गई.

वीडियो हो रहा वायरल

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे सांड की आहट से सांप वापस लौट गया. लोग इस घटना को अनोखा और प्रेरणादायक मानते हुए टिप्पणियां कर रहे हैं.

सच हुई कहावत

यह घटना दर्शाती है कि कभी-कभी विपरीत परिस्थितियों में अनपेक्षित मदद मिल जाती है. “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” कहावत इस घटना पर पूरी तरह सटीक बैठती है. इस अद्भुत वाकये ने लोगों के दिलों को छू लिया है.

यह भी पढ़ें- कोटा को मिली नई ट्रेन की सौगात, अप्रैल में होगा शुभारम्भ; मई में मिलेगा 12 कोच का मैमो रैक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close