
Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में नबीपुरा गांव के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मार्शल गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिसमें सवार एक युवक जिंदा जल गया. इस हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस और अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका.
जानें कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, यह घटना बलोद से नबीपुरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर हुई. मृतक युवक नटवर सिंह, जो बागडोदा गांव का निवासी था, झुंझुनू जिले के मंडावा से अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान उसकी मार्शल गाड़ी में अचानक आग भड़क उठी. आग इतनी तेज थी कि नटवर सिंह गाड़ी से बाहर निकलने का मौका भी नहीं पाया और जिंदा जल गया.
पुलिस और अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस और अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची. अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद पुलिस ने जली हुई गाड़ी से नटवर सिंह के शव को निकालकर फतेहपुर के राजकीय धानुका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नटवर सिंह की इस दर्दनाक मौत ने सभी को झकझोर दिया.
आग लगने का संभावित कारण
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस इस मामले की हर संभावित दृष्टिकोण से जांच कर रही है ताकि हादसे की असल वजह सामने आ सके.
जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर थाना पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और गाड़ी की तकनीकी जांच भी की जाएगी. इस हादसे ने इलाके में गम और डर का माहौल पैदा कर दिया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: पुलिस ने नकबजनी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार