विज्ञापन

राजस्थान में SIR अभियान के कर्मचारी हो रहे प्रताड़ित...अधिकारी देते हैं गालियां, सरकार से कार्रवाई की मांग

महासंघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि बीएलओ और फील्ड स्टाफ के साथ ऐसी स्थिति बनी रही तो प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार जैसे कठोर कदम भी उठाए जा सकते हैं.

राजस्थान में SIR अभियान के कर्मचारी हो रहे प्रताड़ित...अधिकारी देते हैं गालियां, सरकार से कार्रवाई की मांग

SIR campaign staff: राजस्थान में SIR का काम जोर शोर से किया जा रहा है. लेकिन SIR के काम को लेकर BLO यहां प्रताड़ित किए जा रहे हैं. राजस्थान के अलग-अलग जिलों से कई मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कई कर्मचारियों के खुदकुशी करने की खबर भी सामने आई है. ऐसे में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सीकर जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर कर्मचारियों ने आज जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने यह विरोध विशेष पुनः निरीक्षण अभियान (SIR) में ड्यूटी पर तैनात बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही कथित प्रताड़ना और अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ किया है. वहीं कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है.

कर्मचारियों का आरोप है कि SIR अभियान के दौरान बीएलओ से जबरन ओवरटाइम काम कराया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्हें गालियां भी दी जाती है. कई स्थानों पर अधिकारियों द्वारा गलत भाषा और दबाव बनाया जा रहा है. इसी को लेकर कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है.

कार्रवाई की मांग

महासंघ के प्रदेश स्तरीय निर्देश पर पूरे राजस्थान में सभी उपखंड मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए है. सीकर जिले में भी जिला मुख्यालय के साथ-साथ धोद सहित सभी उपखंडों में कर्मचारियों ने रैली निकालकर नारेबाजी की और सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की.

क्या है मांग

कर्मचारियों ने कहा कि SIR जैसी महत्त्वपूर्ण ड्यूटियों में बीएलओ और फील्ड कर्मियों का सम्मान सुनिश्चित किया जाए, कार्य का दबाव कम किया जाए और अधिकारियों की मनमानी रोकने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं.

कार्य बहिष्कार की चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारियों को राज्य के मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा. सीकर में महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीकर और धोद उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन देकर कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. महासंघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि बीएलओ और फील्ड स्टाफ के साथ ऐसी स्थिति बनी रही तो प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार जैसे कठोर कदम भी उठाए जा सकते हैं. कर्मचारियों ने सरकार से मांग की कि फील्ड कर्मियों को सम्मानजनक और सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराया जाए.

यह भी पढ़ेंः ACB Action: महिला सब इंस्पेक्टर ने की 200000 रुपये रिश्वत की डील, 125000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ हुई ट्रैप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close