
Sirohi News: राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के कारण अब महिलाएं अकेले घर से बाहर निकलने या कहीं जाने से डरने लगी हैं, जब बेटियां अकेले बाहर जाती हैं तो माता-पिता चिंतित हो जाते हैं क्योंकि उन्हें डर रहता है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो जाए. ताजा मामला सिरोही जिले के आदिवासी क्षेत्र का है जहां रोहिड़ा थाने में गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने घटना के तीन दिन बाद अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर 6 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
गांव के युवक और दोस्तों ने मिलकर किया गैंगरेप
रोहिड़ा थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह देवड़ा ने बताया कि पीड़िता शनिवार शाम साढ़े सात बजे रोहिड़ा थाने आई थी. जहां उसने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 18 सितंबर की शाम वह पैदल अपने घर जा रही थी, तभी उसके गांव का ही प्रताप नामक युवक आया और उसे बहला-फुसलाकर सुनसान कमरे में ले गया. वहां उसके कुछ दोस्त पहले से ही मौजूद थे. कमरे में पहुंचने के बाद आरोपी और उसके दोस्तों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना से पीड़िता सदमे में है. घर आकर उसने पहले दिन तो कुछ नहीं बताया, फिर दूसरे दिन डर के मारे उसने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई. इसके बाद उसके परिजनों ने उसे सहारा दिया और थाने ले गए, जहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.फिलहाल पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीम रवाना कर दी है. पीड़िता का आज यानी राविवार मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: जयपुर में भेड़ की खोज के लिए SIT गठित, SP ने 8 सदस्यीय टीम को सौंपी जिम्मेदारी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.