Tonk News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट सोमवार को टोंक पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पायलट समर्थकों ने नारे लगाए, ''हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो”. पायलट ने टोंक में जिला कांग्रेस समिति कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बैठक को संबोधित किया और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि यह अभियान चुनाव सुधार और वोटर अधिकारों के लिए चलाया जा रहा है, जो 'वोटर अधिकार यात्रा' का हिस्सा है.
पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के प्रमाण रखे, लेकिन जांच बैठाने के बजाय चुनाव आयोग ने एफिडेविट मांगा. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार चुनाव में तो वोटर लिस्ट भी उपलब्ध नहीं कराई गई.
'बकरी देकर मजाक नहीं उड़ाना चाहिए'
झालावाड़ में बाढ़ प्रभावितों को बकरी देने के विवाद पर पायलट ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों की जान जा रही है, ऐसे में कोई न कोई जिम्मेदार तो होगा. पायलट ने कहा कि सरकार को नुकसान के आधार पर पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक मुआवजा देना चाहिए, न कि बकरी देकर मजाक उड़ाना चाहिए. नरेश मीणा के आंदोलन पर समर्थन जताते हुए पायलट ने कहा कि जहां-जहां जनता पर अन्याय होगा, वहां वे जनता के लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने आपदा प्रबंधन और प्रशासनिक लापरवाही पर भी सरकार को घेरा.
यह भी पढ़ें- कल मारे थे थप्पड़, आज नरेश मीणा ने समर्थकों को मारी लातें, आखिर उनको इतना गुस्सा क्यों आता है ?