
Snake: डीग के नगर तहसील के सुन्दरावली गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को अलग-अलग समय पर कुल 7 बार सांप ने डस लिया. युवक और उसके परिजन हदशत में हैं. युवक दशरथ गुर्जर (33) 24 घंटे अपने परिजनों की निगरानी में रह रहा है. दशरथ ने बताया कि वह भिवाड़ी की एक प्लास्टिक दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता है.
तीन सांपों को मार दिया
करीब एक सप्ताह पहले फैक्ट्री में उसे दो बड़े सांपों और दो छोटे सांपों का जोड़ा दिखाई दिया था. उसने तीन सांपों को मार दिया, और एक छोटे सांप को पानी में फेंक दिया. इसके कुछ ही दिनों बाद, 22 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे, दशरथ को फैक्ट्री परिसर में ही एक सांप ने डस लिया.
सांप डसने से तबीयत खराब हो गई
इलाज के बाद दशरथ खुद गाड़ी चलाकर अपने गांव सुन्दरावली लौट आया, लेकिन यह घटना यहीं खत्म नहीं हुई. अगले ही दिन, जब वह अपने घर के पास भैंसों का दूध निकाल रहा था, तब एक बार फिर सांप ने उसकी पैर की उंगली पर डस लिया. उसी दिन में पांच बार अलग-अलग अंगों पर सांप ने डसा, जिससे दशरथ की तबीयत बिगड़ गई.
परिजनों ने जब देखा कि हालात गंभीर हो रही है, तो उन्होंने झाड़-फूंक करने वाले बाबाओं और सपेरों को बुलाकर इलाज करवाया. कुछ समय के लिए स्थिति सामान्य हुई, लेकिन इसके बाद फिर दो बार सांप ने डस लिया.

डर की वजह से सो नहीं पाता युवक
पीड़ित का कहना है, "सांप मेरा पीछा कर रहा है, मुझे बार-बार डस रहा है. डर की वजह से उसे नींद नहीं आती, और बाबा के कहने पर फिलहाल उसे खाना-पीना भी बंद करा दिया है. दशरथ अब गांव के एक कमरे में लगातार परिजन के पहरे में रह रहा है.
लोग तंत्र शक्ति का प्रभाव मान रहे
परिजनों ने कई बार सांप को खोजने की कोशिश की, लेकिन अब तक सांप नहीं मिला है. घटना ने ग्रामीणों में भी भय का माहौल पैदा कर दिया है. गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, कोई इसे आत्मिक बदला मान रहा है, तो कोई इसे तंत्र शक्ति का प्रभाव बता रहा है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कोई व्यक्ति सात बार सांप के जहर से बच जाता है, तो या तो सांप विषहीन हो सकता है या मामला मनोवैज्ञानिक डर का परिणाम भी हो सकता है. फिलहाल दशरथ को मेडिकल और मानसिक जांच की सख्त आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में भयंकर बारिश, घरों में 3 फिट तक भरा पानी; IMD का नया पूर्वानुमान